---विज्ञापन---

Malaika Arora के पिता की मौत पर साथ क्यों थे Arjun Kapoor? अब हुआ खुलासा

Why Arjun Kapoor With Malaika Arora: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन मलाइका के पिता की मौत के समय एक्टर एक्स गर्लफ्रेंड के संग नजर आए। अब इसके पीछे की वजह प्यार है या कुछ और ये खुद अभिनेता ने बताया है...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 21, 2024 10:53
Share :
rjun Kapoor With Malaika Arora
rjun Kapoor With Malaika Arora

Why Arjun Kapoor With Malaika Arora: एक समय ऐसा था जब मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के इश्क के चर्चे हर तरफ फैले हुए थे। लेकिन अब ब्रेकअप के बाद उनकी राहें अलग हो गई हैं। लेकिन सितंबर 2024 को जब मलाइका ने अपने पिता अनिल मेहता को खोया तो उस समय उनके एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ही सबसे आगे उनके साथ खड़े थे। मुश्किल वक्त में अर्जुन को साथ देख कयास लगाए जाने लगे थे कि दोनों फिर से साथ आ गए हैं, लेकिन अब हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद एक्टर ने इस बात का खुलासा किया है कि वो उस समय साथ क्यों थे।

मलाइका के मुश्किल समय में एक्स बॉयफ्रेंड ने दिया साथ

ये तो आपको पता ही है कि सितंबर 2024 में मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने सुसाइड कर लिया था। उनकी मौत से एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट गई थीं। उनका अपने पिता से एक खास लगाव था और वो अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे। ऐसे में पिता के जाने के बाद वो अपने आपको अकेला महसूस न करें इसलिए एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर उनके साथ दिखे और इस मुश्लिक घड़ी में उनका साथ दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bibek Pangeni के आखिरी 8 वायरल वीडियो, जो कर देंगे भावुक

क्यों ब्रेकअप के बाद भी साथ दिखे अर्जुन-मलाइका

दोनों को साथ देख लोग कयास लगाने लगे थे कि अब दोनों के बीच सब ठीक हो गया है और वो एक साथ आ गए हैं। लेकिन ऐसा नहीं था, हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह उन लोगों के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे, जिनके साथ उनका भावनात्मक रिश्ता है। फिर चाहे वो अब साथ हों या नहीं। मलाइका के पिता की मौत के बाद अर्जुन ने हर कदम पर उनका साथ निभाया।

---विज्ञापन---

जो मेरे लिए खास रहा है उसके साथ मैं हमेशा हूं

अर्जन कपूर ने इंटरव्यू में बताया कि अगर मैंने किसी के साथ भावनात्मक बंधन बनाया है, तो मैं हमेशा यह विश्वास करना चाहूंगा कि मैं अच्छे और बुरे की परवाह किए बिना वहां रहूंगा। मुझे अच्छे काम के लिए इंवाइट किया जाता है, तो मैं वहां रहूंगा, वहीं अगर मेरे करीबियों को बुरे समय में मेरी जरूरत है, तो मैं वहां रहूंगा। मैं ऐसा कोई व्यक्ति नहीं हूं जिसके बहुत सारे दोस्त हों, मैं यह सबके लिए नहीं कर रहा हूं। अगर वह व्यक्ति मुझे वहां नहीं चाहता है, तो मैं दूरी बनाए रखूंगा, जैसा कि मैंने अतीत में किया है।

यह भी पढ़ें: कैंसर के इलाज के बीच Hina Khan के पोस्ट को देख फैंस खुश, एक्ट्रेस ने क्यों लिखा ‘चलो’

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 21, 2024 10:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें