---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Stebin Ben कौन हैं? जिनके साथ होगी Kriti Sanon की बहन Nupur Sanon की शादी

Who Is Stebin Ben: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तर नुपुर की शादी की चर्चा हो रही है. इस बीच सभी नुपुर के होने वाले पति के बारे में जानना चाहते हैं?

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Dec 3, 2025 23:12
Stebin Ben, Nupur Sanon
Stebin Ben, Nupur Sanon. image credit- social media

Who Is Stebin Ben: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. इस वक्त कृति एक बार फिर से चर्चा में हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ, तो आपको बता देते हैं कि कृति सेनन के घर जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है. जी हां, कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन अगले साल स्टेबिन बेन से शादी करने वाली हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं स्टेबिन बेन?

कौन हैं स्टेबिन बेन?

स्टेबिन बेन की बात करें तो स्टेबिन एक पॉप सिंगर हैं, जिन्हें अक्सर अलग-अलग जगहों पर लाइव परफॉर्म करते देखा जाता है. स्टेबिन का ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल @stebinben है, जहां पर उनके बायो में लिखा है कि अपने सपनों का पीछा करते हुए. साल 1993 में जन्मे स्टेबिन मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं.

---विज्ञापन---

इंजीनियर, पायलट या क्रिकेटर

इसके अलावा अगर स्टेबिन की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कार्मेल कॉन्वेंट को-एड स्कूल से पूरी की है. इसके बाद में एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है. ​​खबरों के अनुसार, स्टेबिन सिंगर नहीं बनना चाहते थे बल्कि उनका इरादा इंजीनियर, पायलट या क्रिकेटर बनने का था, लेकिन नियति ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा था.

2016 में मुंबई आए

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में स्टेबिन सिंगर बनने के लिए मुंबई आ गए. यूट्यूब की मदद से स्टेबिन ने संगीत सीखा. उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और उन्हें साल 2021 में रिलीज हुए गाने ‘थोड़ा थोड़ा प्यार’ से बड़ा ब्रेक मिला. बता दें कि अब स्टेबिन ‘साहिबा’, ‘बारिश बन जाना’, ‘रूला के गया इश्क’ और रीक्रिएटेड ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’ जैसे गानों के लिए मशहूर हैं.

---विज्ञापन---

नुपुर सेनन संग शादी को लेकर चर्चा में

इसके अलावा स्टेबिन ने पायल देव, असीस कौर, श्रेया घोषाल, जुबिन नौटियाल, सचिन-जिगर और जैसे अन्य पॉपुलर कलाकारों संग काम किया है. अब स्टेबिन, कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन संग अगले साल शादी को लेकर चर्चा में है. जानकारी है कि ये शादी उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस में होगी.

यह भी पढ़ें- Ranveer Singh के खिलाफ क्यों दर्ज हुई शिकायत? Dhurandhar की रिलीज से पहले विवाद में अभिनेता

First published on: Dec 03, 2025 11:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.