---विज्ञापन---

जब Milind Soman ने खाने के लिए ठुकरा दी थी Aamir Khan की फिल्म, जानें

मुंबई: हर इंसान की जिंदगी में उसकी अपनी एक प्राथमिकता होती है। किसी के लिए सोना जरूरी होता है, तो किसी के लिए कसरत करना। अलग-अलग इंसान अलग-अलग चीजों को अपने जीवन में महत्व और प्राथमिकता देता है। वहीं सेलेब्स की बात करें तो, उनके लिए अपनी हेल्थ और फिज़ीक सर्वोपरि है। हो भी क्यों […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 8, 2022 11:33
Share :
जब Milind Soman ने खाने के लिए ठुकरा दी थी Aamir Khan की फिल्म, जानें
जब Milind Soman ने खाने के लिए ठुकरा दी थी Aamir Khan की फिल्म, जानें

मुंबई: हर इंसान की जिंदगी में उसकी अपनी एक प्राथमिकता होती है। किसी के लिए सोना जरूरी होता है, तो किसी के लिए कसरत करना। अलग-अलग इंसान अलग-अलग चीजों को अपने जीवन में महत्व और प्राथमिकता देता है।

वहीं सेलेब्स की बात करें तो, उनके लिए अपनी हेल्थ और फिज़ीक सर्वोपरि है। हो भी क्यों ना क्योंकि उनका पूरा करियर इसी पर आधारित है, ऐसे में उन्हें अपने स्वास्थय का सबसे ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। ऐसे ही एक अभिनेता हैं, जो अपने फिटनेस फ्रीक नेचर के चलते आज भी अच्छे अच्छों को पीछे छोड़ देते हैं। वो अभिनेता कोई और नहीं बल्कि मिलिंद सोमन (Milind Soman) हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Double XL Box Office Collection Day 3: कैटरीना और जान्हवी की फिल्मों से पीटती दिख रही है सोनाक्षी की फिल्म

 

---विज्ञापन---

मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन (Milind Soman left Aamir Khan movie Food) एक स्वस्थ भोजन से कोई समझौता नहीं करते। स्वस्थ जीवन शैली के सटीक उदाहरण हैं मिलिंद सोमन। खुद तो वो स्वास्थ्य और फिटनेस को प्राथमिकता देते ही हैं, साथ ही अपने फैंस को भी ऐसा ही करने के लिए अक्सर प्रेरित करते देखे जाते हैं। इतना ही नहीं वो स्वास्थ भोजन के लिए फिल्म तक ठुकरा चुके हैं।

अभिनेता ने उन्होंने खुलासा किया कि उनके सुपरहिट फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ को ठुकराने का कारण भोजन से संबंधित था। ये उनकी किताब Made In India: A Memoir में किए गए कई बड़े खुलासों में से एक था जब मॉडल और अभिनेता ने आमिर खान स्टारर फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से ‘बाद में खाएंगे’ की मानसिकता के साथ भोजन नहीं करने के मुद्दे पर बाहर निकलने का फैसला किया था।

इसी पर बात करते हुए उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि, “मैंने अपनी साइकिल ये कहकर फेंक दी कि ‘मेरा नाश्ता कहाँ है?’ उन्होंने मुझे कुछ भी नहीं दिया। मैं घर पर नहीं था, मैं भोजन के लिए प्रोडक्शन वालों की दया पर था।”

उन्होंने आगे कहा कि ऐसा करने के अपने फैसले पर उन्हें कभी पछतावा नहीं हुआ और कहा, “उस समय मेरे लिए यह महत्वपूर्ण नहीं था। मेरे लिए महत्वपूर्ण यह था कि मैं जो कर रहा हूं उसे करने में मुझे खुश रहना चाहिए, और अगर मैं नहीं हूं, तो यह काम नहीं करता है।”

 

अभी पढ़ें Mili Box Office Collection Day 3: हर दिन 1 करोड़ कमाने में भी असक्षम है फिल्म

मिलिंद सोमन द्वारा फिल्म छोड़ने के बाद उनकी भूमिका, बाद में दीपक तिजोरी के पास चली गई। आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “हे भगवान! ऐसा नहीं है कि मैं नखरे कर रहा था। मेरा कहना है कि हम सभी को स्वस्थ खाना खाना चाहिए और समय पर खाना चाहिए। यह बुनियादी है। अब आप जिस तरह से कह रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि मैं लोगों को डराता-धमकाता हूं। बिल्कुल भी नहीं! मुझे केवल स्वस्थ भोजन की आवश्यकता है, चाहे वह शूटिंग के दौरान हो या जब मैं यात्रा कर रहा हूं। मैं स्वस्थ भोजन करता हूं।”

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 07, 2022 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें