---विज्ञापन---

Vivian Dsena से तलाक के बाद कैसी हो गई थी हालत? Vahbiz Dorabjee ने तोड़ी चुप्पी

Vivian Dsena, Vahbiz Dorabjee: विवियन डीसेना की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई हैं। वाहबिज दोराबजी ने हाल ही में विवियन से हुए अपने तलाक पर बात की है। साथ ही बताया कि तलाक के बाद उनका कैसा हाल हुआ था।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 25, 2024 10:31
Share :
Vivian Dsena, Vahbiz Dorabjee
Vivian Dsena, Vahbiz Dorabjee

Vivian Dsena, Vahbiz Dorabjee: इन दिनों टीवी के फेमस एक्टर विवियन डीसेना बिग बॉस 18 में नजर आ रहे हैं। शो में विवियन का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। ना सिर्फ प्रोफेशनल बल्कि विवियन अपनी बीती निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, विवियन की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी ने हाल ही में अपने तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही की बातों का खुलासा भी किया है। आइए जानते हैं कि विवियन की एक्स वाइफ ने अब ऐसा क्या कहा है, जिससे वो और विवियन फिर से चर्चा में आ गए हैं।

तलाक के बाद डिप्रेशन में थीं वाहबिज

दरअसल, हाल ही में वाहबिज दोराबजी ने गलाटा इंडिया के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने तलाक पर भी बात की। इस दौरान वाहबिज दोराबजी ने बताया कि एक टाइम ऐसा भी था, जब वो डिप्रेशन में रही थीं और ये दो-तीन साल तक चलता रहा। वो टाइम ऐसा था जब मुझे लेकर ना जाने क्या-क्या लिखा गया, जिसको जो समझ आया उसने वो कहा।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Vahbiz Dorabjee (@vahbz)

घर से भी नहीं निकलती थी

वाहबिज दोराबजी ने कहा कि वो टाइम ऐसा था जब मैं दो-तीन साल तक डिप्रेशन में थी और उस समय मैं घर से बाहर भी नहीं निकलती थी। अगर मैं कहीं भी जाती थी या किसी के साथ घर से निकलती थी, जो पता नहीं क्या-क्या लिखा जाता था। मुझे लेकर एक फेक इमेज बनाई जा रही थी और जब मुझे इसके बारे में समझ आया, तो मैंने इस पर बात की।

लोगों ने मुझे ही गलत समझा

इसके आगे वाहबिज ने बताया कि भले ही मेरा परिवार प्रोग्रेसिव है, लेकिन ये समान ऐसा नहीं है। तलाक के बाद उन्हें भी कई चीजों का सामना करना पड़ा। बात करते हुए एक्ट्रेस ने सीधे तौर पर ना कहकर बातों-बातों में कहा जब उनका तलाक हुआ था तो लोगों ने उन पर भी आरोप लगाए और ना जाने क्या-क्या कहा। लोगों ने तो यहां तक कहा कि शायद मैंने ही कुछ गलत या ऐसा किया होगा, जिससे तलाक लेना पड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vahbiz Dorabjee (@vahbz)

सही पार्टनर की तलाश में वाहबिज

इतना ही नहीं बल्कि जब लोग उन्हें तलाकशुदा वाले टैग्स से बुलाते थे, तो वो इससे भी बहुत दुखी होती थी, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें समझ में आया कि इसमें उनकी गलती नहीं है बल्कि लोगों को अपनी सोच बदलने की जरूरत है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इसमें उनके पेरेंट्स ने हमेशा उनका साथ दिया और कभी उनसे ये नहीं कहा कि घर वापस मत आना। ये किसी के भी साथ हो सकता है। बता दें कि तलाक के बाद विवियन ने दो दूसरी शादी कर ली, लेकिन वाहबिज ने अभी तक दूसरी शादी नहीं की है। वो एक अच्छे पार्टनर का वेट कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- कैंसर से जूझ रही Hina Khan का स्क्रीनिंग में किसने रखा ख्याल? Do Patti देखने पहुंचीं थीं

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 25, 2024 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें