मुंबई: पॉवर कपल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) हर बार अपनी उपस्थिती से फैंस को आकर्षित कर जाते हैं। लेकिन इस बार तो कपल ने अपने यूनीक अंदाज से फैंस के होश उड़ा दिए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किंग कोहली अपनी पत्नी को स्कूटर की राइड करवाते देखे जा सकते हैं।
पैपराजी पेज इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा जारी किए गए वीडियो में, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat & Anushka Bike Ride Video) को ब्लैक कलर के स्कूटर पर बैठ जाते हुए देखा जा सकता है। शूटिंग के बाद, ये जोड़ी अपनी लक्जरी कार को छोड़ स्कूटर की सवारी को चुनते हैं और मुंबई की बारिश के बाद हुए सुहाने मौसम का आनंद लेते हुए अपने घर की ओर जाते हैं। लेकिन पैप्स की नजरों से ये जोड़ी बच नहीं सकी। दोनों ने ही काले रंग की हेलमेट पहन रखी थी और उसमें लगे काले शीशे से अपना चेहरा ढक रखा था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अनुष्का ने काली टी-शर्ट और काली पैंट पहन रखी और कैजुअल अवतार में काफी खूबसूरत दिख रही थीं। जबकि विराट हरे रंग की शर्ट और काली पैंट पहने हुए नजर आए। अनुष्का और विराट दोनों ने आउटिंग के लिए व्हाइट स्नीकर्स पहन रखे थे।
अनुष्का ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के बाद से बेटी वामिका के साथ समय बिताना चुना और फिल्मों से ब्रेक ले लिया। लेकिन अब वो लंबे इंतजार के बाद, अपनी आगामी स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग कर रही है, जिसमें वो पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
फिल्म सीधे एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। वो आखिरी बार शाहरुख खान के साथ ‘जीरो’ में नजर आई थीं, जो 2018 में रिलीज हुई थी।