---विज्ञापन---

क्या Tamannaah Bhatia नहीं हैं शादी के लिए तैयार? Vijay Varma बोले, ‘माताजी को जवाब नहीं दे पा रहा’

Vijay Varma Tamannaah Bhatia Wedding Plans: विजय वर्मा ने अब अपने वेडिंग प्लान्स का शॉकिंग खुलासा किया है। एक्टर कब शादी करेंगे हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अब उन्होंने ये रिवील कर दिया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 26, 2023 16:09
Share :
Vijay Varma Tamannaah Bhatia Wedding Plans
Image Credit: Instagram

Vijay Varma Tamannaah Bhatia Wedding Plans: बी-टाउन के पॉपुलर रूमर्ड लव बर्ड्स तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Varma) इन दिनों हर जगह साथ स्पॉट होते हैं। इनकी केमिस्ट्री पर तो फैंस भी प्यार लुटाते हैं। दोनों की जोड़ी पहले तो फैंस को हैरान करती थी लेकिन अब इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, फैंस को इंतजार है कि कब इन दोनों की शादी होगी। ऐसे में अक्सर तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा से यही सवाल किया जाता है कि आखिर दोनों कब शादी के बंधन में बंधेंगे।

यह भी पढ़ें: Allu Arjun ने बिना फीस लिए की Pushpa 2! फिर भी कमा लेंगे फिल्म से करोड़ों, आखिर कैसे?

---विज्ञापन---

कब होगी विजय की शादी?

अब एक्टर ने फैंस को इस सवाल का जवाब दे दिया है। उनकी बात सुनकर तो ऐसा लग रहा है जैसे उनकी शादी होना मुश्किल ही है। शायद अभी तमन्ना -विजय से शादी नहीं करना चाहतीं। लेकिन ऐसा क्यों कहा जा रहा है ये भी जान लेते हैं। दरअसल, अब विजय से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आप शादी कब करेंगे? इसके जवाब में एक्टर ने जो कहा वो सुनकर फैंस के भी कान खड़े हो जाएंगे।

क्या तमन्ना नहीं करना चाहतीं शादी?

एक्टर ने अपने वेडिंग प्लान्स पर बात करते हुए कहा, ‘कोई लड़की नहीं चाहती कि मैं शादी करूं, पहली बात तो! ना तो इसका जवाब मैं माताजी को दे पता हूं ना किसी और को।’ अब एक्टर का ये बयान सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें, ऐसा कहा जाता है कि इनकी लव स्टोरी की शुरुआत ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान ये दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे और अब ये दोनों डेटिंग कर रहे हैं।

Whtasapp Channel Logo Template (3)

विजय पर फैमिली प्रेशर

अब देखना होगा कि कब ये दोनों शादी के बंधन में बंधते हैं। वैसे ये बात कई बार सामने आ चुकी है कि विजय पर शादी को लेकर काफी फैमिली प्रेशर बना हुआ है। ऐसे में हो तो ये भी सकता है कि हालातों को देखते हुए तमन्ना शादी के लिए हां कर दें। बस फिर तमन्ना के हां करते ही विजय भी घोड़ी चढ़ जाएंगे। अब फैंस इनकी शादी का ही इंतजार कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 26, 2023 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें