---विज्ञापन---

Vidya Balan Funny Video: विद्या ने गूगल से की ये स्पेशल डिमांड, बदले में मिल गया ऐसा जवाब

मुंबई: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अक्सर अपने फनी वीडियोज के जरिए फैंस को एंटरटेन करती देखी जाती हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में देकर बी-टाउट में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। पर्दे पर गंभीर किरदार निभाने वाली विद्या सोशल मीडिया पर अपने फनी अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इस बीच […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 14, 2022 11:04
Share :
Vidya Balan Funny Video: विद्या ने गूगल से की ये स्पेशल डिमांड, बदले में मिल गया ऐसा जवाब
Vidya Balan Funny Video: विद्या ने गूगल से की ये स्पेशल डिमांड, बदले में मिल गया ऐसा जवाब

मुंबई: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अक्सर अपने फनी वीडियोज के जरिए फैंस को एंटरटेन करती देखी जाती हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में देकर बी-टाउट में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। पर्दे पर गंभीर किरदार निभाने वाली विद्या सोशल मीडिया पर अपने फनी अंदाज के लिए जानी जाती हैं।

इस बीच उनका एक और फनी वीडियो (Vidya Balan Latest Funny Video) सामने आया है, जो देखते ही देखते वारयल हो रहा है। इस क्लिप में एक्ट्रेस का अंदाज देख फैंस हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Aryan Khan Birthday: अनन्या पांडे को सता रही है छोटे आर्यन खान की याद, जन्मदिन पर यूं दी बधाई

Vidya Balan Latest Funny Video

विद्या ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर जो रील शेयर की है, उसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस दौरान वो अपने मोबाइल फोन पर एक गाने को गाकर उसे प्ले करने की डिमांड करती हैं। जिसमें वो गूगल से कहती हैं कि ‘हैलो गूगल, अभी जिंदा हूं तो जी लेने दो, जी लेने दो, भरी बरसात में पी लेने दो, मुझे टूकड़ो में नहीं जीना है, कतरा-करता तो नहीं जीना है’, इ वाला गाना सुनाओ’। जिसपर गूगल का रिप्लाई आता है कि ‘दो ही लाइन बची है, वो भी तू ही गा ले’। इसके बाद एक्ट्रेस उदास होकर वहां से चली जाती हैं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया- ‘Hello Google’

---विज्ञापन---

फैंस ने दी प्रतिक्रिया

विद्या के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहें हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा- ‘बहुत प्यारा’। दूसरे ने कमेंट किया, ‘हा हा हा मजेदार विद्या’।

अभी पढ़ें ‘Batman’ में अपनी आवाज देने वाले वॉइस ओवर आर्टिस्ट Kevin Conroy का निधन

वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट पर एक नजर डालें तो विद्या को आखिरी बार फिल्म निर्माता सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जलसा’ (Jalsa) में देखा गया था। फिल्म में उनके साथ शेफाली शाह भी मुख्य भूमिका में थीं। इससे पहले विद्या को ओटीटी पर रिलीज की गई फिल्म ‘शेरनी’ में भी देखा गया था।

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 12, 2022 06:53 PM
संबंधित खबरें