---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Udit Narayan ने खुद का उड़ाया मजाक, Kiss Controversy पर पहली बार दी सफाई

Udit Narayan on Kiss Controversy: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण ने अपनी पप्पी को लेकर हुए विवाद पर अब खुद ही चुटकी ली है। उन्होंने खुद ही इसका मजाक उड़ाया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 11, 2025 08:20
Udit Narayan on Kiss Controversy
Udit Narayan on Kiss Controversy

Udit Narayan on Kiss Controversy: बॉलीवुड के दिग्गज गायक उदित नारायण पिछले दिनों सुर्खियों में थे। सिंगर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान महिला फैन को चूमते हुए देखा गया था। इस वीडियो के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। हालांकि उदित नारायण ने इस पूरे विवाद को मजाकिया अंदाज में लेते हुए अपने चिर-परिचित मुस्कान के साथ जवाब दिया। आखिर क्या कहा है सिंगर ने, चलिए आपको बताते हैं।

‘उदित की पप्पी’ पर मजाकिया रिएक्शन

मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान उदित नारायण ने इस विवाद को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया। दरअसल, वो कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की आने वाली फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे। जब उनसे फिल्म को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मजाक में कहा, ‘टाइटल तो बदलना चाहिए आपको, पप्पी तो ठीक है, बहुत खूबसूरत टाइटल है, ‘पिंटू की पप्पी’ और ‘उदित की पप्पी’ तो नहीं?” उनकी इस मजाकिया टिप्पणी पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दो साल पुराना वीडियो

उदित नारायण ने इसी के साथ ही ये साफ किया कि जो वीडियो वायरल हुआ था वो हाल का नहीं बल्कि दो साल पुराना है। बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई। उदित की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हुई थी।

क्या है पूरा मामला?

फरवरी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उदित नारायण एक स्टेज पर ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना गा रहे थे। इस दौरान एक महिला प्रशंसक स्टेज के करीब आकर उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थीं। वीडियो में देखा गया था कि गायक ने तीन महिला फैंस को चूमा, जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

उदित नारायण ने दी सफाई

इस विवाद पर सफाई देते हुए उदित नारायण ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘फैंस बहुत दीवाने होते हैं, हम वैसे लोग नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं। कुछ लोग इस तरह प्यार जताते हैं और इसे बढ़ावा देते हैं। इसमें ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा था, ‘स्टेज पर बहुत भीड़ होती है, बॉडीगार्ड भी मौजूद रहते हैं, लेकिन फैंस सोचते हैं कि उन्हें मिलने का मौका मिला है, कोई हाथ बढ़ाता है हैंडशेक के लिए, कोई हाथ चूमता है… ये सब दीवानगी होती है।’

परिवार पर पड़ रहा है असर?

उदित नारायण ने ये भी कहा कि उनकी फैमिली की इमेज काफी साफ-सुथरी है, लेकिन कुछ लोग बेवजह विवाद खड़ा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे आदित्य नारायण विवादों से दूर रहते हैं, लेकिन कुछ लोग शायद चाहते हैं कि हम विवादों में रहें। जब मैं स्टेज पर गा रहा होता हूं, तो फैंस का जोश देखने लायक होता है। वो मुझे प्यार करते हैं और मैं भी चाहता हूं कि वे खुश रहें।’

‘पिंटू की पप्पी’ जल्द होगी रिलीज

गणेश आचार्य की फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ 21 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सनवाल और गणेश आचार्य जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म को मिथ्री मूवी मेकर्स और विधि आचार्य के V2S प्रोडक्शन द्वारा निर्मित किया गया है।

यह भी पढे़ं: Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash की वायरल पिक्चर के बाद Dhanashree का क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- महिला को दोष देना फैशन

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 11, 2025 08:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें