Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘बॉर्डर उसका फर्ज है…’, ‘बॉर्डर 2’ से जारी हुआ वरुण धवन का फर्स्ट लुक पोस्टर, फैंस बोले- ‘1000 करोड़ पार करेगी’

Varun Dhawan's First Look From Border 2: वरुण धवन अपनी फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अब मूवी का फर्स्ट लुक आउट हो गया है, जिसमें एक्टर का धांसू अंदाज देखने के लिए मिल रहा है.

'बॉर्डर 2' से वरुण धवन का फर्स्ट लुक पोस्टर. (Photo- Varun Dhawan/Insta)

Varun Dhawan's First Look From Border 2: 1997 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल आ रहा है. 'गदर 2' की हिट के बाद इसके सीक्वल का ऐलान किया गया था, जिसके बाद से फैंस पूरी एक्साइटमेंट के साथ इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी और सनी देओल जैसे कलाकार अहम रोल में हैं. फिल्म में दिलजीत दोसांझ का भी अहम किरदार है. ऐसे में अब वरुण धवन का लुक फिल्म से जारी किया गया है, जिसमें उन्हें धांसू लुक में देखा जा सकता है. इस पोस्टर को देखकर फैंस में देशभक्ति का जज़्बा जाग उठा है.

फिल्म 'बॉर्डर 2' से वरुण धवन का फर्स्ट लुक पोस्टर टी-सीरीज की ओर से जारी किया गया है, जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. वरुण के लुक ने फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. उनका लुक देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में इस बार दर्शकों को एक नया अनुभव मिलने वाला है. वरुण का पोस्टर देशभक्ति की भावना को जगाता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मेरा एक ही दोस्त था…’, इरफान खान को याद कर इमोशनल हुए तिग्मांशु धूलिया, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ पर भी बोले

---विज्ञापन---

रिपब्लिक डे से तीन दिन पहले रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'

टी-सीरीज ने वरुण धवन के फर्स्ट लुक पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, 'बॉर्डर उसका फर्ज है और भारत उसका प्यार.' फिल्म को 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. वरुण धवन के पोस्टर पर लोगों के जमकर रिएक्शन्स देखने के लिए मिले. इसे लोगों ने मूवी को पहले ही ब्लॉकबस्टर बता दिया और कहा कि ये फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी. हालांकि, ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा कि मूवी कितना कलेक्शन कर पाती है.

वरुण धवन की पोस्ट

यह भी पढ़ें: 70 की उम्र में दी ब्लॉकबस्टर फिल्म, साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी कमाया नाम; पहचाना कौन है ये स्टार?

'बॉर्डर 2' की स्टार कास्ट

अब अगर बात की जाए सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' की स्टार कास्ट की तो इसमें वरुण धवन होशियार सिंह दहिया के रोल में हैं. इतना ही नहीं फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह, सोनम बाजवा जैसे अन्य कलाकार में हैं. इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. वहीं, प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता हैं.

यह भी पढ़ें: ‘पूजा कराने के 2 लाख लेते हैं…’, सुनीता आहूजा ने पुरोहित पंडित के खिलाफ दिया बयान, तो गोविंदा को मांगनी पड़ी माफी


Topics:

---विज्ञापन---