---विज्ञापन---

Urvashi Rautela को ईमेल भेज चोर ने रखी खास डिमांड, गोल्ड iPhone चाहिए तो करना होगा ये काम

Urvashi Rautela Get Email From Gold iPhone Thief: उर्वशी रौतेला अपने गोल्ड iPhone के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब उन्हें चोर ने ईमेल भेजा है और iPhone वापिस करने के लिए एक बड़ी शर्त रखी है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 19, 2023 18:44
Share :
Urvashi Rautela Get Email From Gold iPhone Thief
Image Credit: Instagram

Urvashi Rautela Get Email From Gold iPhone Thief: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बीते कुछ दिनों से अपने गोल्ड iPhone के चलते चर्चाओं में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस का India VS Pakistan मैच के दौरान 24 कैरेट रियल गोल्ड iPhone चोरी हो गया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी थी। साथ ही उर्वशी ने लोगों से मदद की भी गुहार लगाई थी। अब एक्ट्रेस के फोन का पता चल गया है। अब एक्ट्रेस को खुद चोर ने ईमेल भेजा। इतना ही नहीं अब चोर ने उर्वशी रौतेला का iPhone वापिस करने के लिए उनके सामने एक बड़ी शर्त भी रख दी है।

यह भी पढ़ें: क्या Bhushan Kumar की बहन से शादी करने वाले हैं Parth Samthaan? Khushalii Kumar ने खुद किया खुलासा

---विज्ञापन---

चोर ने किया मेल

जिसका मतलब है कि अगर एक्ट्रेस को अपना ये फोन वापिस चाहिए तो उन्हें इस ईमेल के मुताबिक चोर की शर्त माननी पड़ेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, उर्वशी रौतेला को Groww Traders नाम से एक मेल आया है। इस मेल का स्क्रीनशॉट खुद एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इस मेल में क्या लिखा है ये देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। चोर ने डिमांड करते हुए लिखा, ‘आपका फोन मेरे पास है। अगर तुम्हें ये वापिस चाहिए, तो तुम्हें कैंसर से मेरे भाई को बचाने में मेरी मदद करनी होगी।’

Urvashi Rautela Get Email From Gold iPhone Thief

Image Credit: Google

क्या उर्वशी पूरी करेगी चोर की डिमांड?

इस मेल से लगता है चोर मजबूर है। वो उर्वशी का फोन लौटाना तो चाहता है लेकिन उसे अपने भाई की जान बचाने के लिए एक्ट्रेस की मदद की जरूरत है। अब क्या उर्वशी इस चोर की मदद करने वाली है ये एक बड़ा सवाल है। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस पोस्ट पर उन्होंने थंब्स-अप दिखाया है। इसका मतलब है कि वो चोर की ये डिमांड पूरी करने के लिए सहमत हो गई हैं। अब एक्ट्रेस की इस बात से फैंस काफी इम्प्रेस हो गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स अब उनकी तारीफ करते हुए नज़र आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

यहां से चोरी हुआ था फोन

बता दें, 14 अक्टूबर को उर्वशी रौतेला का फोन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से गायब हुआ था। जिसके बाद अगले दिन यानी 15 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने ट्वीट कर फैंस को चोरी की जानकारी दी। इस पोस्ट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। कुछ यूजर्स ने उन्हें अटेंशन सीकर बताया तो कुछ ने क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम लेकर उनके मज़े लिए। वहीं, अब देखना होगा कि एक्ट्रेस को उनका फोन कब वापिस मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 19, 2023 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें