---विज्ञापन---

Urfi Javed को इस शख्स ने मजेदार तरीके से किया रोस्ट, खुद एक्ट्रेस की भी फूट पड़ी हंसी

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने फैशन डिजास्टर बनने से लेकर फैशन डीवा का टैग पाने तक का लंबा सफर तय किया है। वह पिछले एक साल से लगातार अपने प्रशंसकों को अनोखे आउटफिट आइडियाज से चौंकाती आ रही हैं। अभी पढ़ें – दिल के हाथों मजबूर होकर Urvashi […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 10, 2022 11:41
Share :
Urfi Javed को इस शख्स ने मजेदार तरीके से किया रोस्ट, खुद एक्ट्रेस की भी फूट पड़ी हंसी
Urfi Javed को इस शख्स ने मजेदार तरीके से किया रोस्ट, खुद एक्ट्रेस की भी फूट पड़ी हंसी

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने फैशन डिजास्टर बनने से लेकर फैशन डीवा का टैग पाने तक का लंबा सफर तय किया है। वह पिछले एक साल से लगातार अपने प्रशंसकों को अनोखे आउटफिट आइडियाज से चौंकाती आ रही हैं।

अभी पढ़ें दिल के हाथों मजबूर होकर Urvashi Rautela पहुंचीं ऑस्ट्रेलिया, सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत को लेकर बन रहे मजेदार मीम्स

---विज्ञापन---

उनके वॉर्डरोब में आम लोगों की तरह कपड़े नहीं हैं बल्कि जूट, कांच, पत्थर, सेफ्टी पिन, बिजली के तार, फोटोग्राफ, फूलों की पंखुड़ियों और भी तमाम तरह जिसे दूसरे सोच भी ना सकें उनसे बने हुए कपड़े हैं।

इसमें कोई दो-राय नहीं है कि, मॉडल ने अपने विचित्र और रिस्की आउटफिट से अपने फैंस और इंटरनेट को बार-बार चौंकाया है। लेकिन शायद उन्होंने ये नहीं सोचा होगा कि अरुणाचल प्रदेश के मोनू देवरी नाम के एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसपर (Social Media Influencer copied Urfi Javed) उनके स्टाइल की इस कदर नकल करेंगे कि पूरा इंटरनेट हंस-हंसकर पागल हो जाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल (Urfi Javed Viral Video) हो रहे वीडियो में मोनू देवरी पत्तों से खुद को ढक रखा है। इंटरनेट पर ये क्लिप काफी वायरल हो रहा है और इसने उर्फी जावेद का भी ध्यान खींचा। एक्ट्रेस भी इसे देख अपनी हंसी नहीं रोक पाईं और पोस्ट पर कमेंट किया, “मैं ईमानदारी से इसे नहीं कर सकती थी। Canttttttttttttttt!. Deddddddd।”

 

अभी पढ़ें Deepika Padukone इस वजह से नहीं कर रहीं हॉलीवुड फिल्मों में काम, वजह जान उड़ेंगे होश

सितंबर महीने में उर्फी ने पैपराजी को उनके कपड़ों पर कमेंट करने के लिए फटकार लगाई थी। एक फोटोग्राफर को कहते हुए सुना गया था “आज ढंग के कपड़े पहनकर आई है”, जिससे सुनने के बाद उर्फी ने सरेआम उस शख्स को कंफ्रन्ट करने की कोशिश की और पूछा कि किसने कहा ये।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 09, 2022 06:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें