Urfi Javed Angry: बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर और फैशन आइकॉन उर्फी जावेद अपने स्टाइल की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। उनके अतरंगी कपड़ों को देखकर फैंस हमेशा शॉक्ड रह जाते हैं। बीते दिन उर्फी एक इवेंट में पहुंची जहां उन्होंने ब्लू कलर की साड़ी में स्टाइलिश एंट्री लेकर सभी का अटेंशन अपनी तरफ खींच लिया। इस बीच उर्फी से एक ओरल केयर ब्रांड ने बेहद शर्मनाक और गंदी डिमांड कर डाली जिससे एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ब्रांड के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए और ब्रांड की क्लास लगाई। यही नहीं उर्फी ने ब्रांड के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही है।
एक्ट्रेस ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
बता दें कि उर्फी जावेद कई बड़े फैशन ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं। उनके फैशन के कुछ दीवाने हैं तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं। हालांकि एक्ट्रेस को इससे फर्क नहीं पड़ता है। हाल ही में उर्फी जावेद को एक ब्रांड ने अप्रोच किया। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी। दरअसल, उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इसमें देखा जा सकता है कि एक ओरल केयर ब्रांड ने उर्फी को अप्रोच किया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Karanveer और Chum Darang के रिश्ते में दरार, क्या कामयाब हुई विवियन-अविनाश की चाल?
ब्रांड ने कर डाली ऐसी डिमांड
स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि ब्रांड ने लिखा है, ‘हमारे पास उर्फी के लिए एक स्क्रिप्ट है।’ क्या वह स्ट्रिप यानी कपड़े उतारने के लिए तैयार हैं? इस मैसेज के रिप्लाई में जब पूछा गया कि स्ट्रिप मतलब? इसके बाद मैसेज आया, ‘स्ट्रिप दैट डाउन।’ उर्फी की टीम ने मैसेज करते हुए पूछा कि आप कहना क्या चाहते हो?
उर्फी ने ब्रांड को दी धमकी
उर्फी जावेद ने ब्रांड के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, ‘आपने सारी लाइनें क्रॉस कर दी हैं। आज तक मैंने जिस भी फैशन ब्रांड के साथ काम किया, कभी ऐसा एक्सपीरियंस नहीं किया है। मेरी टीम आपसे जल्द ही बात करेगी। आप इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।’
उर्फी जावेद का वर्कफ्रंट
गौरतलब है कि उर्फी जावेद अपने फैशन की वजह से कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं। उन्होंने कई बार यूजर्स के रिएक्शन भी शेयर किए हैं, जिसमें यूजर्स ने उनके खिलाफ काफी गंदी बातें लिखी हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस ने ओरल केयर ब्रांड की गंदी डिमांड को फैंस के साथ शेयर किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद वेब सीरीज ‘फॉलो करलो यार’ में दिखाई दी थीं। इसके अलावा वो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा भी रह चुकी हैं।