---विज्ञापन---

नाइट पार्टी में ये क्या पहनकर पहुंच गईं उर्फी जावेद? नेटिजेंस ने बताया ‘मच्छर दानी’

मुंबई: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनके बोल्ड और रिस्की आउटफिट न केवल लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं बल्कि उन्हें कई बार विवादों में भी डाल देते हैं। लेकिन उर्फी अपने कपड़ों को लेकर होने वाली सभी ट्रोलिंग को इग्नोर […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 31, 2022 11:44
Share :
नाइट पार्टी में ये क्या पहनकर पहुंच गईं उर्फी जावेद? नेटिजेंस ने बताया 'मच्छर दानी'
नाइट पार्टी में ये क्या पहनकर पहुंच गईं उर्फी जावेद? नेटिजेंस ने बताया 'मच्छर दानी'

मुंबई: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनके बोल्ड और रिस्की आउटफिट न केवल लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं बल्कि उन्हें कई बार विवादों में भी डाल देते हैं।

लेकिन उर्फी अपने कपड़ों को लेकर होने वाली सभी ट्रोलिंग को इग्नोर करते हुए लेवल अप करती रहती हैं। यही वजह है कि आज हर कोई उर्फी को बिना किसी एक्टिंग प्रोजेक्ट के भी उनके नाम से पहचानता है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Sidharth Malhotra & Kiara Advani Wedding: कैट और विक्की की तरह कियारा और सिड भी दिसंबर में रचाएंगे ब्याह!, जानें

अब हाल ही में, एक्ट्रेस को अपनी दोस्तों के साथ रूफटॉप पार्टी (Urfi Javed rooftop party video) का आनंद लेते हुए देखा गया। उनके साथ उनकी बहनें उरुसा जावेद और असफी जावेद भी थीं। उर्फी ने नाइट पार्टी नाइट से कुछ पलों को साझा किया है, इसके अलावा उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।

---विज्ञापन---

 

हमेशा की तरह, उर्फी ने नाइट पार्टी के लिए भी एक बोल्ड अवतार धारण किया। उनके लुक की बात करें तो, उर्फी जावेद पार्टी में नेट वाले आउटफिट को चुना। जिसे उन्होंने कलरफुल ब्रा और ब्लैक शॉर्ट्स के साथ स्टाइल किया। वहीं बालों को उन्होंने हाई पोनीटेल में बांधा हुआ था।

वहीं नेटिजेंस के रिएक्शन पर नजर डालें तो, उर्फी के कपड़ों को देखते हुए एक यूजर ने इसे ‘मच्छर दानी’ बताया है। दूसरे ने लिखा, ‘नेट में लिपटी हुई उर्फी।’

अभी पढ़ें Kantara Box Office Collection Day 16: ‘कंतारा’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, जानें कुल कमाई

वर्कफ्रंट पर बात करें तो, हाल ही में उनका नया गाना ‘हाय हाय ये मजबूरी’ रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 25 वर्षीय उर्फी को पहली बार 2016 के टीवी शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में देखा गया था, फिर ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’ और ‘पंच बीट सीजन 2’ में भी वो नजर आ चुकी हैं। इनके अलावा उर्फी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ में भी देखी गयी थीं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 30, 2022 11:52 AM
संबंधित खबरें