Urfi Javed Arrest Mumbai Police: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपनी अजीबो-गरीब ड्रेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उनके कई वीडियो और फोटोज तेजी से वायरल होते हैं। शुक्रवार को उनका एक वीडियो तेजी वायरल हुआ, जिसमें उन्हें दो महिला पुलिस कर्मचारी पकड़कर जीप में ले जाती नजर आईं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कहा गया कि उर्फी को अश्लीलता फैलाने की वजह से मुंबई पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उनका ये वीडियो फेक निकला। खुद मुंबई पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेकर इसकी पुष्टि की है। दरअसल, उन्होंने ये वीडियो लोकप्रियता हासिल करने के लिए बनाया था। अब उनके इसी फेक वीडियो पर एफआईआर दर्ज की गई है।
One Can’t Violate Law Of The Land, For Cheap Publicity !
---विज्ञापन---A viral video of a woman being allegedly arrested by Mumbai Police, in a case of obscenity is not true – insignia & uniform has been misused.
However, a criminal case has been registered against those involved in the…
---विज्ञापन---— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) November 3, 2023
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
मुंबई पुलिस ने उर्फी जावेद और वीडियो में दिख रही महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर लिखा- ”सस्ते प्रचार के लिए कोई देश के कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता! अश्लीलता के मामले में मुंबई पुलिस द्वारा कथित तौर पर महिला को गिरफ्तार किए जाने का वायरल वीडियो सच नहीं है। प्रतीक चिह्न और वर्दी का दुरुपयोग किया गया है। भ्रामक वीडियो में शामिल लोगों के खिलाफ ओशिवारा पीएसटीएन में धारा 171, 419, 500, 34 आईपीसी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है, फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार है। वाहन भी जब्त कर लिया गया है।”
🚨 ' Urfi Javed ' is detained by Mumbai police for wearing inappropriate clothes in public places.#UrfiJaved pic.twitter.com/CqNSBDFr9q
— Mix Masala (@BollywoodOnly1) November 3, 2023
पुलिस ने जिन धाराओं में मामला दर्ज किया है। उसमें धारा 171 (लोकसेवक की पोशाक पहनना), धारा 419 छल, धारा 500 आपराधिक मानहानि और धारा 34 कई लोगों के समान इरादे से आपराधिक कृत्य से संबंधित है। उर्फी जावेद इस केस में बुरी फंस सकती हैं।