---विज्ञापन---

हॉलीवुड एक्ट्रेस जैडा पिंकेट का बड़ा खुलासा, ‘सात साल के लिए पति विल स्मिथ से किया सेपरेशन’ बताई वजह

हॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री और निर्देशक जैडा पिंकेट स्मिथ ने अपने पति विल से सेपरेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 52 वर्षीय अभिनेत्री ने दावा किया कि वो अपने पति स्मिथ से सात साल के लिए गुप्त रूप से अलग हो गई हैं, क्योंकि स्मिथ काम के चलते बहुत व्यस्त हैं। अभिनेत्री ने कहा […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 11, 2023 21:43
Share :
Jada Pinkett, Separation, husband, Will Smith, hollywood news
हॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री और निर्देशक जैडा पिंकेट स्मिथ ने अपने पति विल से सेपरेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

हॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री और निर्देशक जैडा पिंकेट स्मिथ ने अपने पति विल से सेपरेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 52 वर्षीय अभिनेत्री ने दावा किया कि वो अपने पति स्मिथ से सात साल के लिए गुप्त रूप से अलग हो गई हैं, क्योंकि स्मिथ काम के चलते बहुत व्यस्त हैं। अभिनेत्री ने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश है कि भविष्य में उनके बीच रिश्ता कैसा होगा। 55 वर्षीय जैडा और विल ने 1997 में नए साल की पूर्व संध्या पर बाल्टीमोर में शादी रचाई थी, तब गर्भवती थीं। आज उनका बेटा जेडन 25 वर्ष का है। अपने रिश्तों को लेकर उन्होंने कहा, ‘हमें एक-दूसरे के प्रति गहरा प्यार है और हम यह पता लगाने जा रहे हैं कि यह हमारे लिए कैसा रहेगा।’ विल और जैडा की 22 वर्षीय बेटी विलो हैं।

---विज्ञापन---

जैडा का कबूलनामा
रेड टेबल टॉक पर अपनी संयुक्त उपस्थिति के दौरान, जैडा ने कहा, ‘साढ़े चार साल पहले मैंने ऑगस्ट के साथ दोस्ती शुरू की और हम वास्तव में बहुत अच्छे दोस्त बन गए। यह सब तब शुरू हुआ जब उसे बस कुछ मदद की ज़रूरत थी। मुझे उनके स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति में मदद करना था।’ विल स्मिथ से सीधे बात करते हुए, उन्होंने कहा, ‘हमारे परिवार की ओर से उनके लिए शुरुआत में स्वास्थ्य को लेकर समर्थन था।’ विल ने आगे कहा, ‘मैं तुम्हारे साथ खत्म हो गया था, हालांकि, शादियों में ऐसा होता है। जिस पर जैडा ने कहा: ‘हम टूट गए।’ इस पर विल ने पूछा: “और फिर तुमने क्या किया ? इसके जवाब में जैडा ने कहा, ‘जैसे-जैसे समय बीतता गया मैं ऑगस्ट के साथ एक अलग तरह की उलझन में फंस गई।’

‘उलझन’
जब विल ने पूछा कि उलझाव से उसका क्या मतलब है तो जैड़ा ने जवाब दिया कि यह बिल्कुल एक रिश्ता था।’ उन्होंने आगे कहा कि ऑगस्ट के साथ उनका समय एक “व्यक्तिगत यात्रा” था, और हालांकि उन्हें “यह पसंद नहीं आया कि यह कैसे हुआ,” यह “सब प्यार” था। इस पर विल का सवाल था कि वह ऑगस्ट के साथ अपने रोमांस से क्या तलाश रही थी। जैडा ने कहा, ‘मैं अच्छा महसूस करना चाहती थी। मुझे अच्छा महसूस किए हुए बहुत समय हो गया था।’ इसके अलावा अपने पीपुल इंटरव्यू में, जैडा ने 2022 में ऑस्कर में विल द्वारा कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने पर अपनी चुप्पी तोड़ी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं ये 5 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, भूल कर भी न देखें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 11, 2023 09:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें