---विज्ञापन---

Gladiator फेम मशहूर दिग्गज एक्टर का निधन, यंगस्टर्स को सुपरस्टार बना देती थीं उनकी फिल्में

John Anderson Passed Away: टीवी शो 'ग्लैडिएटर्स' के लेजेंड एक्टर जॉन एंडरसन ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। फैंस को उनके निधन से गहरा सदमा लगा है। जॉन के परिजनों को भी यकीन नहीं हो रहा है कि अचानक ऐसे कैसे हो गया। जॉन एंडरसन को टीवी शो 'ग्लैडिएटर्स' में रेफरी के तौर पर जाना जाता था।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jul 29, 2024 08:28
Share :
John Anderson Passed Away
John Anderson Passed Away

John Anderson Passed Away: टीवी शो ‘ग्लैडिएटर्स’ में रेफरी के तौर पर जाने जाने वाले फेमस एक्टर जॉन एंडरसन का निधन हो गया। 92 साल की उम्र में जॉन ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है। उनके निधन ने उनके परिवार को भी तोड़कर रख दिया है। जॉन के काम को फैंस बेहद पसंद करते थे। उनके यूं चले जाने से हर कोई बेहद दुखी है। आपको बता दें जॉन स्कॉटलैंड के खेल कोच थे। इसके अलावा उन्होंने  साल 1992 से लेकर 2000 तक ITV पर चलने वाले गेम शो के ओरिजिनल पार्ट में भी काम किया था। वो स्पोर्ट्स कोच होने के साथ-साथ एक्टर भी थे। जॉन एंडरसन ने काफी फेमस डॉयलॉग “कंटेंडर, तैयार! ग्लैडिएटर, तैयार!” को भी अपनी आवाज दी थी।

ओलंपिक खिलाड़ियों को भी दी ट्रेनिंग

खेल जगत में भी जॉन की अहम भूमिका थी। जॉन एंडरसन ने 100 से ज्यादा ओलंपिक खिलाड़ियों को कोचिंग दी, जिनमें पूर्व 5,000 मीटर विश्व रिकॉर्ड धारक डेविड मूरक्रॉफ्ट का नाम भी शामिल है। मूरक्रॉफ्ट ने जॉन को लेकर कहा कि ‘मैं जॉन की तारीफ के लिए क्या बोलूं मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं’। उन्होंने एथलेटिक्स वीकली से बात करते हुए कहा उन्हें एथलीट्स से उनका बेस्ट प्रदर्शन निकलवाना आता था।

---विज्ञापन---

मूरक्रॉफ्ट ने की जॉन एंडरसन की तारीफ

डेविड मूरक्रॉफ्ट ने जॉन के बारे में आगे बात करते हुए कहा ‘मुझे पूरा यकीन है कि अगर जॉन नहीं होते, तो मैं कभी भी एक अच्छा एथलीट नहीं बन पाता’। वहीं जॉन के शो मे मेकर्स की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया। इस बयान में कहा गया कि ‘हमें हमारे प्रिय रेफरी जॉन एंडरसन के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। हम मुश्किल की इस घड़ी में उनके दोस्तों और परिवार के साथ हैं। जॉन को हमेशा ‘ग्लैडिएटर्स तैयार! कंटेंडर्स तैयार!’ की आवाज के लिए याद किया जाएगा। उनका जाना किसी बुरे सपने से कम नहीं है’

वहीं पूर्व फुटबॉल रेफरी मार्क क्लैटनबर्ग, जो फिलहाल BBC के “ग्लैडिएटर्स” के वर्तमान संस्करण में रेफरी का काम कर रहे हैं उन्होंने जॉन की आवाज को सबसे प्रतिष्ठित आवाजों में से एक बताया। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘नई सीरीज में उनका अनुसरण करना मेरे लिए बहुत कठिन था। साथ ही उन्होंने ग्लैडिएटर्स को किस तरह से संभाला, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा’।

---विज्ञापन---
John Anderson Passed Away

John Anderson Passed Away

एंडरसन कोचिंग हॉल ऑफ फेम में शामिल

आपको बता दें एंडरसन ने इंग्लैंड के एमेच्योर एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य कोच के रूप में और स्कॉटलैंड के राष्ट्रीय कोच के रूप में भी काम किया। उन्होंने दर्जनों ओलंपियन को ट्रेनिंग दी। जॉन ने साल 1990 के दशक में “ग्लैडिएटर्स” में नाइटशेड के रूप में काम किया। साथ ही उन्हें 2002 में कोचिंग हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

ओलंपिक स्प्रिंटर जेनिफर स्टाउट, जो “ग्लैडिएटर्स” में रेबेल के नाम से जानी जाती हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘वह सबसे अच्छे थे। वह हमें हंसाना और गुस्सा दिलाना जानते थे। उनके साथ काफी बेहतरीन यादें थी।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: सना तो रिश्ते के सवाल पर शरमाई, नेज़ी भड़के क्यों? पत्रकार से की बदतमीजी

HISTORY

Written By

Himanshu Soni

First published on: Jul 29, 2024 08:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें