---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi एक्टर ‘यारों का यार’ था, विकास सेठी के साथ काम कर चुके एक्टर का बयान

TV Celebrities Reaction on Vikas Sethi Death: टीवी एक्टर विकास सेठी के अचानक यूं चले जाने से हर कोई दुखी है। इसी बीच उनके को-एक्टर हितेन तेजवानी ने उन्हें यारों का यार कहा है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Sep 8, 2024 20:03
TV Celebrities Reaction on Vikas Sethi Death
TV Celebrities Reaction on Vikas Sethi Death

TV Celebrities Reaction on Vikas Sethi Death: टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड से एक दुखद घटना सामने आई। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे लोकप्रिय शोज में काम कर चुके एक्टर विकास सेठी का सिर्फ 48 साल की उम्र में निधन हो गया। विकास सेठी ने कार्डियक अरेस्ट के कारण 8 सितंबर की सुबह अपनी अंतिम सांस ली। इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है। विकास के साथ काम कर चुके एक्टर्स भी काफी सदमे में हैं। किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि विकास इतनी कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। विकास के साथ काम करने वाले फेमस टीवी एक्टर हितेन तेजवानी को तो अब तक यकीन नहीं हो पा रहा। उन्होंने विकास के निधन पर अपना रिएक्शन दिया। रिपोर्ट में जानिए विकास के इंडस्ट्री के दोस्तों ने उनके निधन पर क्या कुछ कहा।

हितेन ने विकास को बताया यारों का यार

विकास सेठी के निधन पर एक्टर हितेन तेजवानी भी भावुक दिखाई दिए। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक हितेन तेजवानी ने विकास को ‘यारों का यार’ कहकर याद किया। उन्होंने कहा, ‘हमने ‘कसौटी जिन्दगी की’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में साथ काम किया। हम दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी और काम के बाद हम अक्सर मिलते थे। वो एक खुशमिजाज और सकारात्मक व्यक्ति थे। हमेशा अपनी दोस्ती निभाने वाले और हर किसी की मदद के लिए तैयार रहते थे।’

---विज्ञापन---
TV Celebrities Reaction on Vikas Sethi Death

TV Celebrities Reaction on Vikas Sethi Death

डेलनाज ईरानी ने भी विकास को याद किया

विकास सेठी की आकस्मिक मृत्यु से उनके साथ काम करने वाले सहकर्मी और दोस्त सदमे में हैं। अभिनेत्री डेलनाज ईरानी, जिन्होंने हाल ही में विकास के साथ एक विज्ञापन में काम किया था, उन्होंने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। ईरानी ने कहा, ‘हमने साल 2008 में ‘जरा नचके दिखा’ नाम के रियलिटी शो में साथ काम किया था। विकास एक अद्भुत और मिलनसार शख्स थे। उनकी मुस्कान और डांसिंग स्किल्स का कोई जवाब नहीं था। जब आप किसी के साथ काम करते हैं, तो एक खास रिश्ता बन जाता है। हाल ही में किए गए विज्ञापन में भी उनके साथ बहुत अच्छी दोस्ती थी। वो बिल्कुल स्वस्थ लग रहे थे, लेकिन जीवन का क्या भरोसा।’

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Sethi (@vikass.sethi)

इन शोज में दिखे थे विकास सेठी 

आपको बता दें विकास सेठी की अचानक मौत ने उनके परिवार और करीबी दोस्तों को गहरे दुख में डाल दिया है। उनकी पत्नी जानवी और जुड़वां बेटे इस कठिन समय में शोक में डूब गए हैं। विकास सेठी का करियर टीवी की दुनिया में चमकदार रहा है। उन्होंने कई प्रमुख धारावाहिकों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया, जिनमें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’ और ‘कसौटी जिन्दगी की’ जैसे लोकप्रिय शो शामिल हैं। इसके अलावा फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर खान के बॉयफ्रेंड के रूप में भी उनके काम को काफी पसंद किया गया था।

यह भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi एक्टर को नींद में आया कार्डियक अरेस्ट, मां संग ये वायरल पोस्ट देख फैंस भी हुए इमोशनल

First published on: Sep 08, 2024 08:03 PM

संबंधित खबरें