Top Viral Moments of 2023: साल 2023 खत्म होने को है और अगला साल शुरू होने को है। इस साल बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक बहुत से वीडियोज वायरल हुए हैं। कोई सेलेब गाना गाते हुए दिख रहा है और कोई डांस करता नजर आ रहा है। सेलेब्स ने अपने देसी अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है। तो भइया चलो जल्दी से जान लेते हैं कि इस साल के टॉप वायरल मूमेंट्स कौन-कौन से रहे हैं।
जब मेट्रो में दिखे ऋतिक रोशन
जब ऋतिक रोशन ने अपनी मेट्रो ट्रेवल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं तो लोगों को वह बहुत पसंद आईं। ऋतिक को मेट्रो में आराम से ट्रेवल करते और लोगों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। ऐसा उन्होंने मुंबई की गर्मी और ट्रैफिक से बचने के लिए किया था।
दीपिका पादुकोण वॉव मूमेंट
वायरल हुए ‘जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉव’ ट्रेंड में हिस्सा लेकर दीपिका पादुकोण ने इंटरनेट धमाल मचाया था। अभिनेत्री ने ट्रेंड ऑडियो में एक्टिंग करके लोगों को बहुत मनोरंजन किया था।
यह भी पढ़ें: Salaar Vs Dunki में शुरू हुई स्क्रीन्स की लड़ाई, किसकी होगी हार और कौन करेगा बंपर कमाई?
विक्की कौशल डांस वीडियो
विक्की कौशल का पंजाबी गाने पर डांस का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो में अभिनेता जमकर झूम रहे हैं।
ऋतिक, अभिषेक और विक्की कौशल का हुक स्टेप
एक अवार्ड शो में अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल के साथ ऋतिक रोशन ने अपने सबसे फेमस हुकस्टेप एक पल का जीना पर फिर से डांस किया था, जो कि जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद नेटिजन्स ने इसपर मीम्स भी खूब बनाए थे।