---विज्ञापन---

Yash Raj Films के खलनायक बने ये पांच नायक, लिस्ट में Shah Rukh Khan भी शामिल

Villains Of YRF: यशराज फिल्म्स के बैनर के तहत बनने वाली फिल्मों में इससे पहले भी हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज सितारों ने विलेन की भूमिका निभाई है। आइए उनके बारे में आपको बताते हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 14, 2023 14:59
Share :
Villains Of YRF
image credit: instagram

Villains Of YRF: यशराज फिल्म्स हमेशा अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वह बेहतरीन नायकों तो खलनायक बनाने का भी दंभ भरते हैं और उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया है। हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आए हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर के तहत बनने वाली फिल्मों में इससे पहले भी हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज सितारों ने विलेन (Villains Of YRF) की भूमिका निभाई है। आइए उनके बारे में आपको बताते हैं।

इमरान हाशमी

---विज्ञापन---

फिल्म ‘टाइगर 3’ से पहले अभिनेता इमरान हाशमी फिल्म ‘मर्डर’, ‘गैंगस्टर’, जैसी फिल्मों में एंटी हीरो की भूमिका निभा चुके हैं , लेकिन सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में वह पहली बार एक विलेन की भूमिका में नजर आए हैं।

शमशेरा

यशराज फिल्म्स की ‘शमशेरा’ में संजय दत्त ने दारोगा शुद्ध सिंह के किरदार ने रंग जमा दिया था। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक आदिवासी डकैत के बारे में है जो अंग्रेजों के खिलाफ अपने अधिकारों के लिए लड़ता है। रणबीर कपूर ने इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें: Ranveer के न्यूड फोटोशूट के बाद अब इस मैग्जीन के कवर का हिस्सा बनीं Kareena Kapoor, एक्ट्रेस की फोटो वायरल

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने यशराज बैनर की फिल्म ‘धूम 2’ में आर्यन सिंघानिया का किरदार निभाया था जिसे ‘मिस्टर ए’ के रूप में जाना जाता है। ऋतिक रोशन फिल्म में अलग -अलग भेष बदलकर कर एक से बढ़कर एक डकैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

मनोज बाजपेयी

फिल्म ‘वीर जारा’ में वीर और जारा की प्रेम कहानी के बीच विलेन की भूमिका मनोज बाजपेयी ने निभाई थी। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने जारा की भूमिका निभा रही प्रीति जिंटा के मंगेतर रजा शिराजी की भूमिका निभाई थी जो पाकिस्तान का जाना माना वकील है। इस फिल्म शाहरुख खान ने भारतीय वायु सेना के अधिकारी वीर प्रताप सिंह की भूमिका निभाई थी और प्रीति जिंटा ने पाकिस्तानी लड़की जारा हयात खान की भूमिका निभाई थी।

शाहरुख खान

फिल्म ‘डर’ से पहले शाहरुख खान कई फिल्मों ने एंटी हीरो की भूमिका निभा चुके थे। ‘डर’ फिल्म के जरिए उनकी यशराज कैप में विलेन के रूप में एंट्री हुई और बाद में यशराज कैंप के सबसे पसंदीदा सितारे बन गए।

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

First published on: Nov 14, 2023 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें