Friendship Day: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई जिगरी दोस्त हैं, जिनकी जोड़ियां फेमस हैं। ऐसी ही एक जोड़ी फिल्ममेकर और एक्टर तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) और दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) की हुआ करती थी। दोनों स्टार्स अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपनी दोस्ती को लेकर भी जाने जाते थे। अब इरफान खान अब हमारे बीच नहीं हैं। आज (6 अगस्त) इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) के खास मौके पर फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया ने अपने खास दोस्त इरफान खान को याद किया। फ्रेंडशिप डे के मौके पर तिग्मांशु धूलिया अपने इकलौते दोस्त इरफान को याद करते हुए कहा कि मैं उसके सामने बस मैं था।
इरफान को याद करते हुए धूलिया ने कहा कि उन्होंने उनकी सभी क्षमताओं और कमजोरियों को अच्छी तरह से समझा। धूलिया ने कहा कि इरफान के निधन के बाद उन्हें ये एहसास हमेशा होता है कि उन्होंने अपना इकलौते सच्चे दोस्त को खो दिया है और अब वो किसी और के साथ अपनी कमजोरियों को साझा नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में ड्रग्स के बढ़ते चलन को लेकर सनी देओल का बड़ा बयान, इंडस्ट्री का किया बचाव
NSD में मिले थे दोनों स्टार्स
‘गैंग ऑफ वासेपुर’ (Gangs of Wasseypur) एक्टर और फिल्मकार तिग्मंशु धूलिया और ‘पान सिंह तोमर’ (Paan Singh Tomar) दिवंगत एक्टर इरफान खान की मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में हुई थी और वहीं से दोनों पक्के दोस्त बन गए।
धूलिया ने बताया कि मैं 1986 में एनएसडी में शामिल हुआ था। इरफान वहां पिछले तीन सालों से थे। बातों-बातों में हम अच्छ दोस्त बन गए। 56 साल के धूलिया कहते हैं कि जब वे अपने किसी स्पोर्ट सिस्टम को याग करते हैं तो उन्होंने उनको एक अजीब सा एहसास होता है उनके खोने का।
Tigmanshu Dhulia ने Irrfan Khan को किया याद
इरफान खान कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने साल 2020 में दुनिया को अलवीदा कह दिया था। उनके निधन के बाद तिग्मंशु धूलिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मेरा बहुत आज़ीज़ है वो और इलौता दोस्त है। हर जन्म में मैं उसका दोस्त बना रहूंगा। इरफान के निधन पर इमोशनल होते हुए धूलिया ने कहा था कि मेरा अब कोई दोस्त अब बच्चा नहीं है।
धूलिया कहते हैं कि वो इकलौता दोस्त था जो मेरी सारी गलतियों और कमजोरियों के बारे में जानता था। उनको मेरे सभी प्लस और माइनस पॉइंट्स के बारे में पता था। उनके सामने मैं बस मैं था। अब जब वो हमें छोड़कर चले गए हैं तो ये वो उम्र नहीं है जब आप नए दोस्त बना पाते हैं।