---विज्ञापन---

एक क्लर्क जो बना सुपरस्टार, जिसपर जान देती थीं लड़कियां; खुद प्यार को तरसा, पहचाना कौन?

Guess Bollywood Superstar: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनके लिए फैंस अक्सर कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। आज हम आपको 70 के दशक के उस सुपरस्टार के बारे में बताएंगे जो कभी अपने फैंस के दिलों पर राज करता था। वहीं लड़कियां उनकी एक झलक की दीवानी रहती थीं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: May 7, 2024 08:44
Share :
Guess Who Is Bollywood Superstar.

Guess Bollywood Superstar: फिल्मी लाइफ की लाइफ भी काफी अजीब होती है। यहां कुछ लोगों को पूरी जिंदगी स्ट्रगल करना पड़ता है तो कुछ स्टार्स उस मुकाम को पा लेते हैं, जिसके बारे में उन्होंने खुद भी नहीं सोचा होता है। लेकिन कहते हैं न कि कामयाबी जब मिलती है तो अपने साथ कई मुश्किलें भी लेकर आती है। आज हम बॉलीवुड के जिस सुपरस्टार की बात करेंगे उसके साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

क्लर्क बनकर अपना करियर शुरू करने वाले बॉलीवुड के इस सुपरस्टार का नाम देव आनंद था, जिनकी लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग थी। आलम ये था कि उन्हें पाने की चाहत में लड़कियां कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती थीं।

---विज्ञापन---

काले कपड़े पहनने पर लगा था बैन

बॉलीवुड के सुपरस्टार देव आनंद को हिंदी सिनेमा के सबसे महान एक्टर्स में गिना जाता था। अमिताभ बच्चन से पहले देव आनंद का जलवा देखने लायक था। उनके चलने का स्टाइल, बात करने का तरीका, उनकी अदाएं और एक्टिंग लोग हर चीज के फैन थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सुपरस्टार को काले कपड़े पहनना साफ मना था। कोर्ट ने उनके काले कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था। ऐसा क्यों आइए जानते हैं।

The Star Who Wore the Scarf of Eternity - Open The Magazine

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नेशनल अवॉर्ड फिल्ममेकर Harikumar कौन? जिनका कैंसर से निधन, सिनेमा जगत में मातम

आखिर क्या थी वजह?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जाता है कि जब देव आनंद सफेद शर्ट के साथ काली पैंट और कोर्ट पहनते थे तो उनका अंदाज देखने लायक होता था। वो इतने स्मार्ट लगते थे कि लड़कियां उन्हें देखकर दीवानी हो जाती थीं। कहते हैं कि एक फीमेल फैन उन्हें पाने के लिए इतनी दीवानी हो गई थी कि उसने कुतुब मीनार से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। यही वजह है कि कोर्ट ने देव आनंद को काले कपड़े पहनने पर रोक लगा दी थी।

Dev Anand | Anand Lok: Newsier saga of brothers Chetan, Dev and Vijay Anand - Telegraph India

क्लर्क से शुरू किया था करियर

देव आनंद को ये स्टारडम इतनी आसानी से नहीं मिला था। इसके पीछे काफी संघर्ष रहा। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने क्लर्क से की। वो सैन्य सेंसर कार्यालय में काम करते थे। अशोक कुमार के प्रदर्शन से प्रेरित होकर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया और यहीं से उनकी बॉलीवुड की जर्नी शुरू हुई, जिसमें उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दे डालीं।

Court Banned Dev Anand For Wearing Black Dress In Public Places - Entertainment News: Amar Ujala - इस हीरो को ब्लैक ड्रेस में देख छत से कूद जाती थी लड़कियां, कोर्ट ने

देव आनंद की लव लाइफ

देव आनंद की लव लाइफ भी काफी इंटरेस्टिंग रही। उन्होंने अपनी ही को-एक्ट्रेस को दिल दे दिया था, जिसका नाम सुरैया था। हालांकि धर्म दोनों के रिश्ते में दरार बन गया। कहते हैं कि देव आनंद प्यार से सुरैया को नोसी बुलाते थे, जबकि सुरैया उन्हें प्यार से स्टीव कहती थीं। हालांकि दोनों के परिवार की असहमति के कारण उनका ब्रेकअप होग गया। यहां तक कि देव आनंद को जान से मारने की धमकी तक दी गई थी। अलग होने के बाद सुरैया जिंगदी भर अविवाहित रहीं जबकि देव आनंद ने 1954 में कल्पना कार्तिक से शादी कर ली थी।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: May 07, 2024 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें