Tiger Nageswara Rao First LooK Launch: इन दिनों तेलुगु के सुपरस्टार रवि तेजा मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ (“Tiger Nageswara Rao”) को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। फैंस को भी इस फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतजार हैं।
वहीं, अब इस फिल्म के पहले लुक को लॉन्च कर दिया गया है, जिससे फैंस में अब इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट ओर भी ज्यादा बढ़ गई हैं। साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक बेहद दमदार हैं। फिल्म के पहले लुक को मेकर्स ने आइक़निक हैवलॉक ब्रिज पर लॉन्च किया है। वहीं, इस फिल्म में एक्शन का जबरदस्त डोज मिलेगा।
‘टाइगर नागेश्वर राव’ का पहला लुक रिलीज
बता दें कि क्रैक एंड किक फेम रवि तेजा तेलुगु के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं और इसलिए इस फिल्म को लेकर पहले से ही बज बन रहा हैं। सोशल मीडिया पर अब इस फिल्म का पहला लुक खूब वायरल हो रहा है।
मेकर्स ने रवि तेजा को बताया India’s biggest thief
साथ ही फैंस को ये बेहद पसंद भी आ रहा है और इसमें रवि तेजा टाइगर की तरह रोर करते नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म के पहले लुक को शेयर करते हुए मेकर्स ने रवि तेजा को India’s biggest thief बताया है। इस फिल्म का पहला लुक बेहद धमाकेदार है।
प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि इस फिल्म के टीजर में एक्टर जॉन अब्राहम ने अपनी आवाज दी है। वहीं, इसके वीडियो को प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने शेयर भी किया है। बताते चलें कि इस फिल्म में टाइगर नागेश्वर राव के अलावा प्रवीण दाचारम, रेणु देसाई, मांडवा साई कुमार और राजीव कुमार अनेजा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
प्रकाश कुमार ने संभाली फिल्म के म्यूजिक की जिम्मेदारी
वहीं, जीवी प्रकाश कुमार ने फिल्म के म्यूजिक की जिम्मेदारी संभाली हैं और आर मधी आईएससी सिनेमैटोग्राफी डिपार्टमेंटनेट संभाल रहे हैं। साथ ही अविनाश कोल्ला प्रोडक्शन डिजाइनर हैं और श्रीकांत विसा डायलॉग राइटर हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
इसके साथ ही फिल्म टाइगर नागेश्वर राव 20 अक्टूबर 2023 में रिलीज होगी। वहीं, इस फिल्म में 5 सुपरस्टार्स, तेलुगु से वेंकटेश, कन्नड़ से शिवा राजकुमार, हिंदी में जॉन अब्राहम, तमिल में कार्थी और मलयालम में दुलकर सलमान एक साथ नजर आने वाले हैं। अब फैंस को इस फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतजार हैं।