Salman Khan Fan’s burst crackers in Theatre: 12 नवंबर को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर-3’ को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं। इस दौरान जब महाराष्ट्र के मालेगांव में सलमान की फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो, उनके सैकड़ों फैंस ने सिनेमा हॉल में ही पटाखे फोड़ना शुरू कर दिया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सलमान की यह फिल्म दिवाली के दिन देश भर में रिलीज हुई है।
As Usual 💥 Salman Khan Fanclub Malegaon continues the TREND of Bursting Crackers in Theatres on Salman Khan's Entry, Though It is not advised but Fans ka emotion kon Samjhe 💀💥 #Tiger3review #Tiger3 pic.twitter.com/HIoVWKEWBp
---विज्ञापन---— YOGESH (@i_yogesh22) November 12, 2023
44 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई
इस दौरान वीडियो में दूसरे फैंस को थिएटर के अंदर सुरक्षित स्थानों पर भागते हुए भी दिखाया गया है। यह वायरल वीडियो महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में मोहन सिनेमा के अंदर का है। सलमान खान की ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को कई भाषाओं में रिलीज हुई है और इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 44 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की हुई है।
फैंस ने मचाया हंगामा
वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें फैंस को थिएटर के अंदर पटाखे फोड़ते हुए देखा जा सकता है। कथित तौर पर, यह वीडियो नासिक के मालेगांव में स्थित मोहन सिनेमा के अंदर से लिया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही स्क्रीन पर सलमान खान आते हैं, लोगों ने आतिशबाजी शुरू कर दी। इस दौरान सिनेमा हॉल के अंदर बैठे कई फैंस सुरक्षित स्थानों पर भागते हुए नजर आए। वहीं, सिर्फ मालेगांव में ही नहीं बल्कि, सलमान खान के फैंस ने देशभर के कई दूसरे सिनेमाघरों में रॉकेट दागे और पटाखे फोड़े हैं।
यह भी पढ़ें- ‘भूल जाओ कि हम शादीशुदा हैं’, अंकिता और विक्की के लिए Bigg Boss 17 का घर बना जंग का मैदान; रिश्तों में आई दरार
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी ‘टाइगर 3’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। वहीं, इसमें इमरान हाशमी विलेन बने हुए हैं। यह मूवी 2017 की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की तीसरी सिक्वल है। फिल्म की पटकथा श्रीधर राघवन ने लिखी है और संवाद अंकुर चौधरी ने लिखे हैं तथा इसकी कहानी आदित्य चोपड़ा द्वारा लिखी गई है।