---विज्ञापन---

Fukra Insaan को लगा लाखों का चूना, नुकसान के बाद यूट्यूबर को याद आई पिता की यह सलाह

Bigg Boss OTT 2 Abhishek Malhan: 'ओटीटी बिग बॉस 2' फेम और कंटेंट क्रिएटर फुकरा इंसान के फैंस के लिए बुरी खबर है, जिसका खुलासा खुद अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) ने किया है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 23, 2023 09:09
Share :
Bigg Boss OTT 2 Abhishek Malhan
Bigg Boss OTT 2 Abhishek Malhan

Bigg Boss OTT 2 Abhishek Malhan: ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में नजर आने वाले सलमान खान (Salman Khan) के फेमस ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT 2) में नजर आने वाले कंटेस्टेंट और कंटेंट क्रिएटर अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यूट्यूबर फुकरा इंसान (Fukra Insaan) यानी अभिषेक मल्हान के सफर के दौरान 1.5 लाख रुपये चोरी हो गए, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस को दी। अभिषेक ने जानकारी देते हुए बताया, ‘वे अपने एक इंटरव्यू के लिए कहीं जा रहे थे, जिसके सफर के दौरान उनके पैसे चोरी हो गए’।

साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ‘वे अपनी लाइफ में पहली बार इतना कैश लेकर घर से निकले थे, जो रास्ते में चोरी हो गया’। ओटीटी बिग बॉस कंटेस्टेंट और कंटेंट क्रिएटर अभिषेक मल्हान बताते हैं कि, ‘मैं अपनी पूरी लाइफ में कभी इतना सारा कैश लेकर नहीं निकला। मेरी हार्ट बीट तेज हो रही हैं। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि मैंने पैसे कैसे खो दिए?’ पैसे में चोरी होने के बाद अभिषेक को अपने पिता की कही ये बात याद आ रही है।

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/reel/Cyp0dqsSG3K/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

यह भी पढ़ें: Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर Leo का दबदबा, Ganapath और Fukrey 3 की फूल रही सांस

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं Abhishek Malhan के पिता?

अभिषेक मल्हान (Bigg Boss OTT 2 Abhishek Malhan) ने पैसे खो देने के बाद ये बताया कि उनको अपनी पिता की एक बात याद आ रही है, जो वो अक्सर कहा करते थे। उन्होंने बताया, ‘मुझे किसी को iPhone गिफ्ट करना था, जिसके लिए मैं 1.50 लाख कैश लेकर मैं निकला था, लेकिन अब वो चोरी हो चुके हैं’। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे इस पर पापा की एक बात याद आ रही है, जो वो हमेशा कहा करते हैं। पैसे को लेकर सावधान रहो, लेकिन फिर भी उन्होंने पैसे चोरी करा दिए’। अभिषेक ने आगे बताया, ‘मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसी सिचुएशन का सामना करना पड़ेगा। ये बहुत डरावना है और मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि इस मामले में आगे क्या किया जाए?’

कमेंट बॉक्स में फैंस कह रहे ये बात

यूट्यूबर अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) का आगे कहना है, ‘अगर वो थोड़े सतर्क रहते तो ऐसा नहीं होता’। यूट्यूबर का ये वीडियो सोशळ मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर उनके फैंस भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं। साथ ही यूट्यूबर के फैंस उनके वीडियो पर कमेंट्स कर उनको हौसला दे रहे हैं और आगे से सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। वहीं अगर, अभिषेक मल्हान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, बिग बॉस के बाद वो एक म्यूजिक एलब्म में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वो यूट्यूब वीडियोज बनाते हैं, जिनपर मिलियन्स में व्यूज आते हैं।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 23, 2023 09:09 AM
संबंधित खबरें