---विज्ञापन---

Throwback: जब हार्दिक पांड्या से पहले नताशा के प्यार की दुश्मन बनी ये एक्ट्रेस, ‘बॉयफ्रेंड’ को ऐसे छीना

Natasa Stankovic Throwback Video: एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Aug 31, 2024 12:14
Share :
Natasa Stankovic Throwback Video
Natasa Stankovic Throwback Video.

Natasa Stankovic Throwback Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या अब अलग हुए एक महीना हो चुका है। पिछले महीने दोनों ने सोशल मीडिया पर बताया था कि 4 साल तक रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। बता दें कि हार्दिक से अगल होने से पहले नताशा का एक और रिश्ता टूट चुका था। जाहिर है कि हार्दिक से पहले नताशा टीवी एक्टर अली गोनी को डेट कर चुकी हैं। दोनों लंबे वक्त तक रिश्ते में रहे थे और बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। इस बीच नताशा और अली गोनी का थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों डांस शो में नजर आ रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने नताशा के सामने ही अली गोनी से अपने दिल की फीलिंग्स बयां कर दी और उन्हें प्रपोज कर दिया।

थ्रोबैक वीडियो हो रहा वायरल

बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और अली गोनी ने डांस शो ‘नच बलिए 9’ में हिस्सा लिया था। दोनों ब्रेकअप के बावजूद दोस्त बनकर शो में बतौर जोड़ी नजर आए थे। कहीं न कहीं दोनों में एक-दूसरे को लेकर फीलिंग्स थी, ऐसा कई बार शो के दौरान देखने को मिला था। शो के एक एपिसोड में एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन भी गेस्ट बनकर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अली गोनी को सपोर्ट किया था। ये थ्रोबैक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

नताशा के सामने किया प्यार का इजहार

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैस्मिन भसीन, नताशा स्टेनकोविक के सामने ही अली गोनी से अपने प्यार का इजहार करने लग जाती हैं। जैस्मिन कहती हैं, ‘अली मैं तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं। ये प्यार अनकंडिशनल है। सबको ऐसा लगता है या जैसा भी लगता है, इसलिए क्योंकि अली है ही ऐसा। उसके लिए लड़किया मतलब ये कहूं कि बोलने की जरूरत नहीं होती है। वो लड़कियों को आंखों ही आंखों में घुमा लेता है।’

जैस्मिन भसीन की इन बातों को सुनकर अली गोनी हंसने लग जाते हैं। अली कहते हैं, ‘अरे यार मेरी मां भी इस शो को देखती हैं। क्या कर रही हो तुम यार।’ वहीं जैस्मिन की इन बातों को दूसरी ओर खड़ीं नताशा चुपचाप सुनती रहती हैं। उनके चेहरे पर मायूसी साफ देखने को मिलती है। बता दें कि हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में अली गोनी ने बताया था कि उनका नताशा स्टेनकोविक से ब्रेकअप क्यों हुआ था। अली ने कहा था कि उनका पहला रिश्ता इसलिए टूटा था क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड शादी के बाद अलग रहना चाहती थी।

जैस्मिन भसीन संग रिश्ते में है अली

गौरतलब है कि अली गोनी से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ शादी कर ली। दोनों लंबे वक्त तक लिवइन में रहे और फिर शादी कर ली। हालांकि 4 साल तक साथ रहने के बाद दोनों ही अब अलग हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर अली गोनी और जैस्मिन भसीन इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। फैंस इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Aug 31, 2024 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें