Song Release: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) बीते लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का ताबड़तोड़ प्रमोशन चल रहा है। साथ ही एक के बाद एक पोस्टर और गाना रिलीज कर मेकर्स, फैंस के बज को हाई करते नजर आ रहे हैं। ये सिलसिला जारी है और अब मूवी का गाना ‘धागों से बांधा’ (Dhaagon Se Baandhaa Song Out)रिलीज कर दिया गया है। ये एक इमोशनल सॉन्ग है, जिसमें भाई-बहन की बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।
बता दें कि 2 मिनट और 48 सेकंड के इस गाने में भाई-बहनों का मजबूत रिश्ता देखने को मिल रहा है। पूरे गाने में अक्षय और उनकी बहनों की बचपन से लेकर बड़े होने तक की जर्नी को दर्शाया गया है। खिलाड़ी कुमार हमेशा ही अपनी बहनों की हर जरूरत का ख्याल मां-बाप की तरह रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। जबकि गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं और इसको हिमेश रेशमिया ने संगीत से सजाया है।
यहां देखें गाना-
रक्षाबंधन को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है, जिसमें अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर भी अहम रोल अदा करती हुई नजर आएंगी। ये फिल्म रक्षाबंधन वाले दिन यानी 11 अगस्त को ही सिनेमाघरों पर रिलीज होने जा रही है।
Edited By