The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया प्रोमो नेटफ्लिक्स पर सामने आ गया है। इस बार गेस्ट बनकर शो पर कपिल के सामने राघव चड्ढा और उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस वाइफ परिणीति चोपड़ा सोफे पर बैठेंगे। जब-जब राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा साथ आते हैं, तो उनकी लव स्टोरी और शादी को लेकर कई मजेदार खुलासे होते हैं। अब कपिल के शो पर भी इन दोनों की मजेदार नोकझोंक देखने को मिली है। कपिल ने इस दौरान परिणीति पर एक आरोप भी लगाया है।
राघव के लिए इलेक्शन जीतना मुश्किल या बीवी का दिल?
आपको बता दें, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में जब राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की एंट्री हुई, तो राघव नंगे पांव नजर आए। ऐसे में कपिल ने उनसे मजाक में पूछ लिया कि उन्होंने कोई मन्नत मांगी थी कि परिणीति से शादी होने पर वो कपिल के शो में नंगे पांव जाएंगे? इसपर राघव ने खुलासा करते हुए कहा कि किसी ने बैकस्टेज उनके जूते चुरा लिए। इसके बाद इस कपल से कपिल शर्मा ने एक बड़ा ही इंटरस्टिंग सवाल किया कि इलेक्शन जीतना मुश्किल है या बीवी का दिल जीतना?
परिणीति पर लगा पति को काम ना करने देने का आरोप
इसका जवाब खुद परिणीति चोपड़ा ने दिया। एक्ट्रेस ने कपिल को कहा, ‘सबसे मुश्किल काम है, राघव को उनके काम से निकालना।’ ये सुनकर कपिल ने परिणीति पर ऐसा आरोप लगा दिया कि सभी की हंसी छूट गई। कपिल ने कहा, ‘इसका मतलब हमारे देश के नेता काम तो करना चाहते हैं, लेकिन बीवियां नहीं करने देतीं।’ ये सुनकर परिणीति चोपड़ा शॉक्ड रह गईं, लेकिन राघव चड्ढा हंसते हुए नजर आए। हालांकि, वो बाद में अपनी वाइफ को प्यार से किस करते हुए उन्हें मनाते हुए भी दिखे।
यह भी पढ़ें: War 2 का पहला गाना Aavan Jaavan रिलीज, कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन का रोमांस देख क्या बोली पब्लिक?
परिणीति-राघव ने शादी में कपिल शर्मा को क्यों नहीं किया इन्वाइट?
प्रोमो के आखिर में एक और खुलासा हुआ है। कपिल को परिणीति और राघव ने शादी में नहीं बुलाया था। इस शादी में सिर्फ 20 गेस्ट थे। कपिल ने ऐसे में उन दोनों से पूछा कि उन्हें शादी में क्यों नहीं बुलाया गया? तो परिणीति ने भी कह दिया कि कपिल ने भी तो उन्हें अपनी शादी में नहीं बुलाया था। पोल खुलते ही कपिल ने मजाक में कहा- ‘मैंने सोचा अगली शादी में आ जाएंगे।’ कपिल की अगली शादी के बारे में सुनकर राघव चड्ढा शॉक्ड रह गए।