---विज्ञापन---

पार्टी में बहके TejRan, तेजस्वी प्रकाश का करण कुंद्रा को किस करते हुए वीडियो वायरल

मुंबई: तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) बीती रात बॉलीवुड प्रोड्यूसर वेनेसा वालिया की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए, जहां दोनों एक बार फिर अपनी शानदार केमेस्ट्री को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फैंस ने दोनों को प्यार से #TejRan का टैग दिया है, जो हर दिन अपने फन और रोमांस को […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 1, 2022 13:58
Share :

मुंबई: तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) बीती रात बॉलीवुड प्रोड्यूसर वेनेसा वालिया की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए, जहां दोनों एक बार फिर अपनी शानदार केमेस्ट्री को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

फैंस ने दोनों को प्यार से #TejRan का टैग दिया है, जो हर दिन अपने फन और रोमांस को लेकर छाए रहते हैं। वेनेसा वालिया की पार्टी में भी कपल अपने अपने स्टाइलिश अंदाज में शिरकत की और जमकर मस्ती की।

---विज्ञापन---

इस बीच पार्टी से कई वीडियोज वायरल (TejRan Viral Video) हो रहे हैं, जिसमें टीवी इंडस्ट्री के दूसरे सेलेब्स को एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। यहीं से #TejRan का भी एख वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को दुनियादारी भूलकर एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है। इंटरनेट पर दोनों का ये वीडियो वायरल (TejRan Liplock Video) हो रहा है। क्लिप में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को पार्टी में एक दूसरे को किस करते हुए देखा जा सकता है।

https://www.instagram.com/tv/CgtQoCaAOph/?utm_source=ig_web_copy_link

---विज्ञापन---

पार्टी से वायरल हो रहे इस वीडियो में तेजस्वी और करण लिप लॉक करती हैं और जैसे ही दोनों को पता चलता है कि उनका वीडियो बनाया जा रहा है, करण मजाक करते हुए कहते हैं, ‘प्लीज इसे पोस्ट कर दें’ वहीं तेजस्वी ने वीडियो को ‘शेयर न करने’ की रिक्वेस्ट की। हालांकि, ये क्लिप सोशल मीडिया पर काफी कोहराम मचा रहा है और इसे #TejRan के कई फैन क्लब्स ने शेयर किया है।

 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Aug 01, 2022 01:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें