मुंबई: तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) बीती रात बॉलीवुड प्रोड्यूसर वेनेसा वालिया की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए, जहां दोनों एक बार फिर अपनी शानदार केमेस्ट्री को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
फैंस ने दोनों को प्यार से #TejRan का टैग दिया है, जो हर दिन अपने फन और रोमांस को लेकर छाए रहते हैं। वेनेसा वालिया की पार्टी में भी कपल अपने अपने स्टाइलिश अंदाज में शिरकत की और जमकर मस्ती की।
इस बीच पार्टी से कई वीडियोज वायरल (TejRan Viral Video) हो रहे हैं, जिसमें टीवी इंडस्ट्री के दूसरे सेलेब्स को एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। यहीं से #TejRan का भी एख वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को दुनियादारी भूलकर एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है। इंटरनेट पर दोनों का ये वीडियो वायरल (TejRan Liplock Video) हो रहा है। क्लिप में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को पार्टी में एक दूसरे को किस करते हुए देखा जा सकता है।
https://www.instagram.com/tv/CgtQoCaAOph/?utm_source=ig_web_copy_link
पार्टी से वायरल हो रहे इस वीडियो में तेजस्वी और करण लिप लॉक करती हैं और जैसे ही दोनों को पता चलता है कि उनका वीडियो बनाया जा रहा है, करण मजाक करते हुए कहते हैं, ‘प्लीज इसे पोस्ट कर दें’ वहीं तेजस्वी ने वीडियो को ‘शेयर न करने’ की रिक्वेस्ट की। हालांकि, ये क्लिप सोशल मीडिया पर काफी कोहराम मचा रहा है और इसे #TejRan के कई फैन क्लब्स ने शेयर किया है।