---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3: Payal Malik को तहलका की पत्नी ने लताड़ा, बोलीं- शादी में खुश ना होती तो क्या रोकर आती?

Deepika Arya on Payal Malik: Bigg Boss OTT 3 के घर से जब से पायल मलिक बाहर हुई हैं वो कहीं ना कहीं अपने इंटरव्यू में कंटेस्टेंट्स के बारे में खुलासे कर रही है। पायल मलिक ने हाल ही में दीपिका आर्य को लेकर एक बात बोली थी। अब इसे लेकर दीपिका की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने गुस्से में पायल और अरमान मलिक को काफी कुछ कहा है। दीपिका ने क्या कुछ कहा चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jul 12, 2024 18:13
Share :
Deepika Arya on Payal Malik
Deepika Arya on Payal Malik

Deepika Arya on Payal Malik: Bigg Boss OTT 3 के घर में इन दिनों काफी कलेश दिख रहा है। खासकर जब से विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच थप्पड़ कांड हुआ है, तब से कंटेस्टेंट्स के बीच ग्रुप बनते हुए नजर आ रहे हैं। अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक जब से घर से बेघर हुईं हैं उन्होंने भी एक के बाद कंटेस्टेंट्स को लेकर कई खुलासे किए हैं। इसी बीच बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट सनी आर्य की वाइफ दीपिका आर्य ने भी अरमान, पायल और कृतिका को एक वीडियो के जरिए जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। पायल मलिक से जब इसे लेकर एक इंटरव्यू में पूछा गया था तो उन्होंने दीपिका पर निशाना साधा था। अब दीपिका ने पायल को उस बात का मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है।

पायल मलिक को दीपिका आर्य का जवाब

दीपिका आर्य ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करते हुए पायल मलिक को जमकर खरी खोटी सुनाई है। पायल मलिक के बारे में बोलते हुए दीपिका ने कहा कि ‘आज के समय में अगर आप किसी को सही भी बोल देंगे तो भी लोगों को प्रोब्लम होने लगेगी। पायल ने इंटरव्यू में कहा कि वो तो हमारे घर में आकर ढोल बजाकर नाच के गई थी।’ इस पर दीपिका ने कहा- ‘आपको समझ आता है कि आप क्या बोल रहे हो। आपके घर पर जब मैं आई थी तो मैं खुशी में शामिल हुई थी तो ऐसे माहौल में मैं क्या मातम मनाऊंगी।’

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Deepika Arya (@deepika_aryaa)

दीपिका ने आगे कहा कि ‘मैंने कब बोला कि तुम लोग घटिया हो, मैंने तो बस दो शादी को लेकर कहा था कि ये गलत है। आगे किसी को भी ऐसे नहीं करना चाहिए। आप किसी की बहन-बेटी के बारे में क्या बोल रहे हो, कैसे बोल रहे हो। ये कितना गलत है।’

पायल मलिक ने दीपिका पर की थी टिप्पणी

पायल मलिक ने एक इंटरव्यू में दीपिका को लेकर कहा था कि आप लोग उनके बारे में मुझसे मत पूछिए वो जो भी कह रही हैं उससे हमे फर्क नहीं पड़ता। वो मेरी शादी में हमारे घर आई थीं, खूब डांस करके गई हैं, वो हमारे घर पर आकर ढोलकियां भी बजाकर गई है।

कहां से शुरू हुआ पूरा मामला?

दरअसल ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब दीपिका आर्य ने बिग बॉस को देखकर पायल, अरमान और कृतिका के बारे में काफी कुछ कहा था। उन्होंने कहा था कि ये कैसा संदेश दे रहे हैं हम समाज को। उन्होंने कहा था कि एक आदमी दो-दो शादियां करे, क्या यही संदेश हम समाज को दे रहे हैं। उन्होंने पायल मलिक के बारे में भी कहा था कि वो बेचारी काफी कुछ सह रही है। वो किसी से भी अपना दर्द शेयर नहीं करती। हालांकि अंदर से पायल बहुत दुखी है। दीपिका के इस बयान के बाद कृतिका मलिक की मां ने भी एक वीडियो जारी किया था। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए बताया था कि किस तरह से दीपिका उनके घर आईं और उनकी खुशी में भी शामिल हुई थीं।

यह भी पढ़ें: Indian 2 के लिए किसने चार्ज किए कितने करोड़? Kamal Haasan की फीस सुन बॉलीवुड एक्टर्स को लगेगा झटका

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jul 12, 2024 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें