TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

सुर्ख लाल लहंगे में बेहद हसीन दिखीं तारा सुतारिया, आप भी लें टिप्स

मुंबई: एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria), अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियां बटोरती देखी जाती हैं। अब एक बार फिर वो अपने फैशनेबल आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में वो एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्पॉट की गईं, जहां वो सुर्ख लाल रंग के सेक्विन लहंगे (Tara Sutaria in […]

मुंबई: एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria), अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियां बटोरती देखी जाती हैं। अब एक बार फिर वो अपने फैशनेबल आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में वो एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्पॉट की गईं, जहां वो सुर्ख लाल रंग के सेक्विन लहंगे (Tara Sutaria in Red Lehanga) में नजर आईं। देसी अवतार में तारा काफी हसीन और खूबसूरत दिख रही थीं। अभी पढ़ें Rashmika Mandanna और Kartika Aaryan एक साथ हुए स्पॉट, फैंस का बज्ज हाई दरअसल, ये कार्यक्रम एक आउटफिट शोरूम लॉन्च का था, जहां उन्हें खूबसूरत लाल लहंगे में सजे हुए देखा गया। तारा सुतारिया ने झिलमिलाते लाल लहंगे में के साथ मैचिंग दुपट्टा और ब्लाउज पेयर किया। खूबसूरत आउटफिट पहन शहर में स्पॉट हुईं तारा को कैमरे के लिए पोज देते हुए भी देखा गया। लहंगे के साथ आकर्षण का केंद्र बना तारा का स्ट्रैपी ब्लाउज जिसमें वो काफी सेक्सी दिख रही थीं। अभी पढ़ें – Shehnaaz Gill ने गाया कबीर सिंह का ये सैड रोमांटिक सॉन्ग, फैंस बोले 'ये सिडनाज़ सॉन्ग है' प्लेन सिंपल लहंगे पर लगा प्लेन लेस उनकी ड्रेस को काफी सोबर बना रहा था। वहीं डिजाइनर सेक्विन ब्लाउज इसे बैलेंस करता दिखा। तारा सुतारिया ने अपने लहंगे और ब्लाउज को एक सुंदर लाल दुपट्टे के साथ जोड़ा, जिसे उन्होंने अपनी गर्दन पर चोकर की तरह कैरी किया। लहंगे को उन्होंने हेवी चांद बाली और दो कड़े के साथ टीमअप किया। ग्लॉसी पिंक लिप्स, गालों पर ढेर सारे पिंक टिंट और आंखों के लाइट मेकअप को उन्होंने खुले स्ट्रेट बालों के साथ पूरा किया। एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक काफी खूबसूरत और ईजी टू कैरी दिख रहा है। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.