Taali Teaser: इन दिनों सुष्मिता सेन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘ताली’ को लेकर खूब चर्चाओं में हैं। वहीं, अब इस सीरीज का टीजर भी रिलीज हो गया है।
सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया पर अपकमिंग वेब सीरीज ‘ताली’ का टीजर शेयर किया है। साथ ही इसे शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने शानदार कैप्शन भी लिखा है। वहीं, अब इस सीरीज का टीजर खूब वायरल हो रहा है।
Taali का टीजर आउट
अपने इंस्टाग्राम पर वेब सीरीज ‘ताली’ के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा है कि गाली से ताली तक के सफर की यही कहानी। वहीं, फैंस को वेब सीरीज ‘ताली’ का टीजर बहुत पसंद आ रहा है। साथ ही अब सभी इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
‘गाली से ताली तक के सफर की यही कहानी’
टीजर की बात करें तो इसमें साफ देखा जा सकता है कि शुरुआत में सुष्मिता सेन की आवाज सुनाई देती है, जो खुद को इंट्रड्यूस करती हैं। माथे पर बिंदी लगाते हुए सीन शुरू होता है और पीछे से वॉइस ओवर आता है। ”नमस्कार मैं गैरी…कोई हिजड़ा कहता है तो कोई सोशल वर्कर, ये कहानी है इसी सफर की। टीजर में सुष्मिता सेन का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है।
स्वाभिमान, सम्मान और स्वतंत्रता
टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि वेब सीरीज की कहानी बेहद जबरदस्त होने वाली है। वहीं, चीजर में कई सारी पंच लाइन हैं जैसे- गाली से ताली तक। इसके आगे एक्ट्रेस कहती हैं कि जो लोग अपनी असलियत दिखाने से डरते हैं न वो कभी जीतते नहीं बाबू। स्वाभिमान, सम्मान और स्वतंत्रता की मांग करती हुई सुष्मिता सेन ने कमाल की एक्टिंग की है।
सीरीज की कहानी
वहीं, अगर इसकी कहानी की बात करें तो ‘ताली’ गौरी सावंत की कहानी है, जिनका जन्म गणेश के तौर पर हुआ था। गौरी साल 2013 में राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) मामले में दायर की गई याचिका के याचिकाकर्ताओं में से एक थी। इनका इस पूरे मामले में अहम रोल था। इस याचिका पर साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था, जिसमें ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को तीसरे लिंग के रूप में मान्यता दी गई थी। बता दें कि वेब सीरीज ‘ताली’ 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर आने वाली है।