मुंबई। पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों ललित मोदी संग अपने रिश्ते की खबरों को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिनों ललित मोदी ने सुष्मिता संग रोमांटिक तस्वीरों को साझा कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया। वहीं, सुष्मिता भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। एक्ट्रेस को बैक-टू-बैक अपनी हसीन तस्वीरों-वीडियोज से फैंस को विजुअल ट्रीट देते देखा जा रहा है। इसी कड़ी में डीवा का लेटेस्ट वीडियो (Sushmita Sen Video) सामने आते ही इंटरनेट वर्ल्ड में छा गया है।
सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Sushmita Sen Instagram) पर एक वीडियो साझा किया है। इस क्लिप में वो ‘जलपरी’ बन समुद्र के अंदर गोते लगाती नजर आ रही हैं। सुष्मिता सेन के साथ उनकी बेटियां भी मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन लिखा है।
https://eluminoustechnologies.com/) 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>
मछलियों के संग समुद्र में तैरती सुष्मिता सेन ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया है,’मैं साल में करीब एक बार मालदीव अपनी बेटियों के साथ आती हूं।’ यहां मैं स्नोर्क, स्कूबा डाइव करती हूं और इंडियन ओशियन के मैजिकल पीस और हीलिंग को एक्सपीरियंस करती हूं।’ आगे लिखा, ‘इस बार मेरे फादर ने हमें जॉइन करके इसे सुपर स्पेशल बना दिया है।’ वीडियो को देखकर फैंस उन्हें ‘जलपरी’ और ‘सपुर मैम’ कह रहे हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है जब सुष्मिता सेन का वीडियो वायरल हो रहा हो। एक्ट्रेस की एक झलक का फैंस को इंतजार रहता हैं। खबर है कि सुष्मिता सेन इन दिनों ललित मोदी को डेट कर रही हैं जिनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद फैंस ने खूब रिएक्शन दिए। सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। एक्ट्रेस ललित मोदी से पहले रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं। वहीं, रोहमन से सुष्मिता के अलगाव की खबर ने फैंस को तगड़ा झटका दिया था।
Edited By