Sushant Singh Rajput: साल 2020, 14 जून को बॉलीवुड की गलियों से एक ऐसी खबर आई थी, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। बॉलीवुड के एक उभरते और चमकते सितारा हमेशा के लिए बुझ गया था। जी हां.. ‘टीवी शो पवित्र रिश्ता’ से अभिनय की शुरुआत कर ‘काई पो छे’ से बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त एंट्री करने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बात कर रहे हैं। सुशांत सिंह की मौत की खबर ने उनके परिवार के साथ-साथ उनके फैंस के दिलों को भी तोड़ दिया था। हर कोई उनकी मौत की खबर से स्तब्ध रह गया था। फैंस का दिल टूट गया था।
हालांकि, एक्टर निधन के बाद ऐसी कई खबरें भी सामने आई थी, जिनमें ये दावा किया गया था कि सुशांत ने कई फिल्मों को करने से मना कर दिया था, क्योंकि उनके अंदर घंडम आ गया था। हाल में इस बारे में बात करते हुए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने सुशांत सिंह को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: शादी से पहले राघव चड्ढा संग पूजा करती दिखीं Parineeti Chopra, महाकालेश्वर का लिया आशीर्वाद; देखें VIDEO
अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए Sushant Singh छोड़ी थी फिल्में
उन्होंने बताया कि ‘सुशांत का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसका नाम ‘पानी’ था। अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए एक्टर ने कई फिल्में छोड़ी थीं’। मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने आगे बताया कि ‘हालांकि, एक्टर के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए दूसरे डायरेक्टर्स को एक्टर की डेडीकेशन नजर नहीं आई और उन्हें लगा कि सुशांत घमंडी हैं’।
अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्साइटेड थे Sushant Singh
बात दें कि मुकेश छाबड़ा सुशांत सिंह राजपूत के खास दोस्तों में से एक हैं। साथ ही उन्होंने एक्टर के साथ आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) में भी काम किया है। मुकेश ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। अपने एक इंटरव्यू में मुकेश छाबड़ा ने बताया था कि ‘सुशांत सिंह अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट ‘पानी’ के लिए बेहद उत्सुक थे’।