एक्शन के बादशाह और बॉलीवुड के हैंडसम हंक सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं फिल्म ‘जाट’ के जरिए। सनी अपना साउथ फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। 10 अप्रैल को रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, लेकिन ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को लेकर शुरुआती हवा जितनी तेज थी, अब उतनी नहीं रही। जहां पहले माना जा रहा था कि ‘जाट’ पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी, अब उसकी कमाई पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं।
प्रमोशन में आई ढिलाई?
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने न्यूज 24 से बातचीत में बताया कि फिल्म को लेकर पहले दर्शकों के बीच अच्छा खासा क्रेज देखने को मिला था, खासकर ट्रेलर लॉन्च से पहले। लेकिन ट्रेलर आने के बाद जिस तरीके से फिल्म को प्रमोट किया जाना चाहिए था, वैसा नहीं हुआ। यही वजह है कि फिल्म की पहले दिन की कमाई के अनुमान में अब भारी गिरावट देखी जा रही है।
शुरुआती अंदाजे में ‘जाट’ से 15-20 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब ये घटकर महज 9-10 करोड़ रह गई है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि कमजोर प्रमोशन और कम ग्राउंड एक्टिविटी का सीधा असर टिकट विंडो पर देखने को मिलेगा। फिल्म को लेकर जो बज बरकरार रहना चाहिए था वो रहा नहीं इसलिए अब फिल्म की कमाई वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगी।
गिप्पी ग्रेवाल की ‘अकाल’ बन सकती है रोड़ा
सिर्फ प्रमोशन की कमी ही नहीं, बल्कि ‘जाट’ को सीधे तौर पर एक और चुनौती का सामना करना पड़ रहा है और वो है गिप्पी ग्रेवाल और निमरत खेरा की पंजाबी फिल्म ‘अकाल’। ये फिल्म भी 10 अप्रैल को ही रिलीज हो रही है और पंजाब समेत उत्तर भारत के इलाकों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
ऐसे में ‘जाट’ को न सिर्फ अपनी भाषा में मुकाबला करना होगा, बल्कि क्षेत्रीय सिनेमा की मजबूत पकड़ से भी पार पाना होगा। खासतौर पर पंजाब और आसपास के इलाकों में ‘अकाल’ बेहतर प्रदर्शन कर सकती है, जिससे ‘जाट’ की कमाई प्रभावित हो सकती है।
क्या सनी देओल की स्टार पॉवर करेगी बैलेंस?
हालांकि सनी देओल की स्टार पॉवर को नकारा नहीं जा सकता। ‘गदर 2’ की सुपर सक्सेस के बाद दर्शकों की उम्मीदें उनसे दोगुनी हो गई हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘जाट’ सिर्फ माउथ पब्लिसिटी के जरिए अपने लिए स्पेस बना पाएगी या फिर ये सनी देओल की फिल्मों में एक और एवरेज एंट्री बनकर रह जाएगी।
फिल्म की कहानी, म्यूजिक और एक्शन सीन्स पर अभी बहुत ज्यादा बात नहीं हुई है, जिससे दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता उतनी नजर नहीं आ रही है।
नतीजा क्या निकलेगा?
10 अप्रैल को जब दोनों फिल्में थिएटर में टकराएंगी, तभी असली तस्वीर साफ होगी। क्या सनी देओल अपने पुराने फॉर्म को बरकरार रख पाएंगे या ‘अकाल’ पंजाबी दर्शकों के दिलों पर राज करते हुए बाजी मार लेगी?
यह भी पढ़ें: Apoorva Mukhija से पहले इन 7 हसीनाओं को भी झेलनी पड़ी धमकियां, सोशल मीडिया पर जमकर मिले थ्रेट्स!