बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म ‘केसरी वीर: द लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर हाल ही में बड़ा फैसला लिया गया है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा। ये फैसला उस समय लिया गया जब कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।
प्रोड्यूसर का बड़ा फैसला
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान फिल्म के निर्माता कनु चौहान ने पाकिस्तान में फिल्म की रिलीज पर पूरी तरह से रोक लगाने का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि ये फैसला सिर्फ एक व्यावसायिक निर्णय नहीं बल्कि एक ‘नैतिक रुख’ है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारतीय जमीन पर आतंक फैलाने वालों को वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकते और ऐसे माहौल में पाकिस्तान में अपनी फिल्म रिलीज करना उनकी आत्मा को स्वीकार नहीं।
कनु चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूटर को साफ निर्देश दे दिए हैं कि ‘केसरी वीर’ को पाकिस्तान में किसी भी हालत में रिलीज न किया जाए। उनका मानना है कि देशवासियों की भावनाएं और देश की गरिमा सबसे ऊपर है।
क्या है फिल्म की कहानी?
‘केसरी वीर: द लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा है जो 14वीं सदी में घटित घटनाओं पर आधारित है। फिल्म की कहानी उन वीर योद्धाओं की है जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए विदेशी आक्रमणकारियों से लोहा लिया था। इस फिल्म के जरिए भारतीय इतिहास की वीरगाथा और सांस्कृतिक विरासत को बड़े पर्दे पर जीवंत किया जा रहा है।
फिल्म में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। मेकर्स का दावा है कि ये फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करेगी बल्कि देशभक्ति की भावना से दर्शकों को ओतप्रोत कर देगी।
भारत और विश्वभर में होगी रिलीज
जहां पाकिस्तान में इस फिल्म को बैन किया गया है, वहीं भारत समेत अमेरिका, यूके, खाड़ी देशों और दूसरे इंटरनेशनल मार्केट में इसे रिलीज किया जाएगा। प्रोड्यूसर का कहना है कि उन्हें भरोसा है कि दुनिया भर में लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे और भारतीय संस्कृति की गरिमा को महसूस करेंगे।
ट्रेलर की तारीख भी तय
फिल्म का ट्रेलर 29 अप्रैल को मुंबई में लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद प्रमोशन का सिलसिला शुरू होगा। देशभर के दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, खासकर उस दौर में जब सिनेमा देशभक्ति और इतिहास को गहराई से पेश करने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, Pahalgam Attack के बाद फूटा गुस्सा