---विज्ञापन---

Arbaaz Khan के सामने किसे सहलाने लगीं Sshura? वायरल हुआ वीडियो

Sshura Khan Video Viral: इस वक्त सोशल मीडिया पर अरबाज खान और शूरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी खुद को शूरा की तारीफ करते हुए नहीं रोक पाएगा। आइए देखते हैं कि आखिर वीडियो में ऐसा क्या है?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 25, 2024 08:39
Share :
Sshura Khan, Arbaaz Khan
Sshura Khan, Arbaaz Khan

Sshura Khan Video Viral: बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक अरबाज खान और शूरा खान को फैंस खूब पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर कपल के तमाम फोटोज और वीडियो सामने आते रहते हैं। पैप्स के कैमरे के सामने भी कपल खूब पोज देता है। इस वक्त अरबाज और शूरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

अरबाज खान और शूरा खान

दरअसल, इंटरनेट पर कपल का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि अरबाज खान और शूरा खान पैप्स के कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं। जैसे ही पोज देने के बाद शूरा हल्का-सा पीछे होती हैं, तो वहां बैठे डॉगी के पैर से शूरा का पैर टच हो जाता है और डॉगी डरकर उठ खड़ा होता है, लेकिन इसके बाद शूरा ने जो किया, उसे देखकर यूजर्स अरबाज की बेगम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Filmymantra Media (@filmymantramedia)

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही डॉगी डरकर उठ जाता है, तो शूरा तुरंत ही पीछे मुड़कर बेहद प्यार से उसे सहलाने लगती हैं और शूरा का ये अंदाज इतना क्यूट होता है कि कोई भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएगा। इस दौरान अरबाज भी शूरा के साथ ही थे। यूजर्स भर-भरकर इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट ये कितनी अच्छी है। दूसरे यूजर ने लिखा कि पेट लवर। तीसरे यूजर ने लिखा कि शूरा, सच में बहुत अच्छी है।

अक्सर अरबाज के साथ नजर आती हैं शूरा खान

एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये कितना क्यूट है। बाकी अन्य यूजर्स ने इस वीडियो पर हर्ट और फायर इमोजी शेयर किए हैं। गौरतलब है कि शूरा खान अक्सर ही पैप्स के कैमरे के सामने पोज देती हैं और उनका अंदाज हमेशा ही बेहद खास और अलग होता है। शूरा बेहद स्वीट तरह से सबसे मिलती हैं। वैसे तो शूरा अक्सर ही अरबाज खान के साथ नजर आती हैं। बहुत कम ऐसा होता है कि शूरा अकेली कहीं जा रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

24 दिसंबर को हुआ था निकाह

बता दें कि 19 दिसंबर को अरबाज खान ने शूरा खान को शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके ठीक चार दिन बाद यानी 24 दिसंबर को कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में बहन अर्पिता खान के घर निकाह किया था। शूरा से पहले अरबाज ने साल 1998 में मलाइका अरोड़ा से शादी की थी, लेकिन साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया था और दोनों अलग हो गए थे।

यह भी पढ़ें- कैंसर से जूझ रही Hina Khan का स्क्रीनिंग में किसने रखा ख्याल? Do Patti देखने पहुंचीं थीं

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 25, 2024 08:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें