---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sonu Sood B’day Special: इतने करोड़ की है सोनू सूद की कुल संपत्ति

Sonu Sood Birthday: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood Birthday), जिसे फैंस प्यार से गरीबों का मसीहा कह कर पुकारते हैं, वो 30 जुलाई, को एक साल और बड़े हो गए हैं। एक्टर आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने फिल्मों से अलग हटकर जो अपनी पहचान बनाई है, फैंस […]

Author Edited By : Ritu Shaw Updated: Apr 4, 2025 16:26

Sonu Sood Birthday: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood Birthday), जिसे फैंस प्यार से गरीबों का मसीहा कह कर पुकारते हैं, वो 30 जुलाई, को एक साल और बड़े हो गए हैं। एक्टर आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने फिल्मों से अलग हटकर जो अपनी पहचान बनाई है, फैंस इसके लिए उन्हें देवता की तरह पूजते हैं। उन्होंने ना जाने कितने ही लोगों के जीवन से लेकर उनका घर और परिवार बचाया और बसाया है।

विभिन्न प्रकार के पात्रों में दमदार अभिनय कर अपना लोहा मनवाने वाले सोनू को सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ में छेदी सिंह की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है। समय के साथ, उन्होंने कुछ कॉमेडी और रोमांटिक किरदार भी निभाए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Sonu Nigam B’day Special: यहां सुनें दिल पिघलाने वाले उनके कुछ बेहतरीन गाने

---विज्ञापन---

लेकिन इसके बावजूद उन्हें फिल्मों से ज्यादा, जरूरतमंद लोगों को दी गई मदद के लिए याद किया जाता है, खासकर कोविड -19 लॉकडाउन के दौरान। आज उनके जन्मदिन (Sonu Sood Personal life, Education, Carrier, Salary, Net Worth) पर, आपको बताते हैं उनके निजी जीवन, शिक्षा, करियर, वेतन, नेट वर्थ और बहुत कुछ के बारे में-

सोनू सूद का निजी जीवन और शिक्षा:

एक्टर सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को, पंजाब के मोंगा जिले में हुआ। वे मोगा के सेक्रेड हार्ट स्कूल में पढ़ने गए थे। उनकी मां एक प्रोफेसर थीं और उनके पिता एक कपड़ा व्यापारी थे। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्हें इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के लिए नागपुर के यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में भेजा गया। सोनू सूद ने साल 1996 में सोनाली से शादी की। उनकी शादी से उनके दो बच्चे हैं- अयान और इशांत।

 

सोनू सूद नेट वर्थ, वेतन, आय:

अभिनेता, जिसे आखिरी बार ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में देखा गया, उनकी कुल संपत्ति 130 करोड़ रुपये है, जो लगभग $ 17 मिलियन है। उनकी आय का एक बड़ा स्रोत ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। वो प्रत्येक फिल्म के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और ‘शक्ति सागर’ के नाम से एक प्रोडक्शन हाउस के भी मालिक हैं।

सोनू सूद एसेट्स:

एक्टर मुंबई के लोखंडवाला इलाके में एक आलीशान 2600 वर्ग फुट के अपार्टमेंट में रहते हैं। चार-बेडरूम वाले फ्लैट में सिंपल, लेकिन स्टाइलिश इंटीरियर डिजाइनिंग की गई है। इसके अलावा उनके पास मुंबई में दो और फ्लैट, उनके गृहनगर मोंगा में एक बंगला और जुहू में एक होटल भी है।

और पढ़िए – Shakira Tax Fraud Case: करोड़ों की टैक्स चोरी मामले में हॉलीवुड पॉप सिंगर को हो सकती है जेल

सोनू सूद कार कलेक्शन:

एक्टर के कारों की बात करें तो, Sonu Sood के पास कथित तौर पर एक Mercedez Benz ML क्लास 350 CDI है, जिसकी कीमत लगभग 66 लाख रुपये है। उनके पास एक ऑडी क्यू7 (लगभग 80 लाख रुपये) और एक पोर्श पनामा भी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जाती है।

 

 

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Mar 12, 2022 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें