---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘सिकंदर’ से पहले सलमान खान की 5 फिल्मों ने किया निराश! जानें कितना था ओपनिंग कलेक्शन?

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को रिलीज हुए एक दिन हो गया है। ओपनिंग डे पर ये उम्मीद के मुताबिक खरी नहीं उतरी। आज हम आपको सलमान की 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होंने रिलीज के पहले दिन कुछ खास कलेक्शन नहीं किया था।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 31, 2025 16:21
sikandar box office collection salman khan 5 movies also disappointed radhe tubelight race 3
Salman Khan File Photo

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जिस तरह बज देखना जा रहा था, उससे कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म करीब 40 से 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ले जाएगी। हालांकि रिलीज के बाद ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर  उम्मीद पर खरी नहीं उतरी है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इसने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं खबर लिखे जाने तक ‘सिकंदर’ का कुल कलेक्शन 34.51 करोड़ रुपये हुआ है।

इन 5 फिल्मों ने किया था निराश

बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है, जबकि साजिद नाडियावाला ने इसे प्रोड्यूस किया है। सलमान की ये पहली फिल्म नहीं है, जिसने अपने रिलीज के दिन फैंस को निराश किया है। आज हम आपको सलमान खान की 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने ओपनिंग डे पर उम्मीद से काफी कम कमाई की थी।

---विज्ञापन---

किसी का भाई किसी की जान

सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ अप्रैल, 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से दर्शकों को बेहद उम्मीदें थीं लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सिकंदर’ सिर्फ 95 रुपये में देखने का मौका, दिल्ली के इस सिनेमाघर में ऑफर

राधे

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म ‘राधे’ साल 2021 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उस वक्त बायकॉट बॉलीवुड का असर कई फिल्मों पर देखने को मिला था। ‘राधे’ ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 4.39 करोड़ रुपये कमाए थे।

रेस 3

साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘रेस 3’ भी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये ‘रेस’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट थी जिसमें सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज नजर आई थीं। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 29 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

ट्यूबलाइट

सलमान खान और सोहेल खान स्टारर फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ साल 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी ईद के मौके पर रिलीज किया गया था जिसने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी।

बॉडीगार्ड

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ साल 2011 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने भी ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म के गाने काफी हिट साबित हुए थे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 31, 2025 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें