Sikandar Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और रश्मिका मंदाना की एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए सात दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है। पहले और दूसरे दिन अच्छी कमाई करने के बाद ‘सिकंदर’ अब बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाने लगा है। आलम ये है कि 7 दिन पूरे हो जाने के बावजूद ‘सिकंदर’ का कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के पार नहीं हो पाया है। आइए जानते हैं कि सलमान खान की फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना हुआ है?
‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सलमान खान ने फिल्म ‘सिकंदर’ के जरिए डेढ़ साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म को ईद पर रिलीज करते हुए उन्होंने फैंस को ईदी दी थी लेकिन मिली-जुली समीक्षाओं के कारण फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिकंदर’ ने वीकेंड पर शनिवार को कुल 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 97.50 करोड़ हुई है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी 15′ इस दिन से होगा शुरू, देखें टाइम के साथ कंटेस्टेंट्स की टेंटेटिव लिस्ट
100 करोड़ पार करने के करीब ‘सिकंदर’
फिल्म ‘सिकंदर’ की पिछली कमाई पर नजर डालें तो इसने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद मंगलवार को 19.5 करोड़, बुधवार को तेज गिरावट के साथ 9.75 करोड़, गुरुवार को 6 करोड़ और शुक्रवार को 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। उम्मीद की जा रही है कि रविवार को फिल्म ठीक ठाक कमाई करते हुए 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।
क्यों ‘सिकंदर’ का नहीं चला जादू?
जाहिर है कि सलमान खान की फिल्मों को लेकर दर्शकों में अलग ही क्रेज देखा जाता है। वहीं सलमान भी अपनी फिल्मों को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हालांकि ‘सिकंदर’ को लेकर प्रमोशन में थोड़ी कमी देखी गई। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए सलमान खान ने बड़े लेवल पर ‘सिकंदर’ का प्रमोशन नहीं किया। इसके अलावा ट्रेलर लॉन्च इवेंट भी काफी छोटा रखा गया था। अब फिल्म को रिलीज के बाद भी दर्शकों का कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है। न ही IMDb पर खास रेटिंग मिली है।