Shweta Tripathi Love Story: ओटीटी एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसने उन स्टार्स को पहचान दिलाई है, जिन्हें फिल्मों से कुछ खास पहचान नहीं मिली। मिर्जापुर की ‘गोलू’ यानी श्वेता त्रिपाठी भी उन्हीं में से एक हैं। बीते दिन उनकी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर‘ का तीसरा सीजन रिलीज हुआ जिसमें उनका भौकाली अवतार देख फैंस भी शॉक्ड रह गए। उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। वैसे आपको बता दें कि आज श्वेता त्रिपाठी अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर हम उनके किरदार की नहीं बल्कि उनके रियल लाइफ प्यार की बात करेंगे। जी हां, भले ही आपका दिल टूट जाए लेकिन मिर्जापुर की गोलू असल जिंदगी में शादीशुदा हैं और उनकी लव स्टोरी भी बेहद इंटरेस्टिंग है। तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं श्वेता की रोमांटिक लव स्टोरी के बारे में…
फ्लाइट में शुरू हुई लव स्टोरी
बता दें कि श्वेता त्रिपाठी के पति का नाम चैतन्य शर्मा उर्फ स्लोचीता है, जो पेशे से एक रैपर हैं। हालांकि शादी से पहले श्वेता और चैतन्य ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। मजेदार बात ये है कि दोनों की लव स्टोरी एक हवाई यात्रा से शुरू हुई थी। एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो दिल्ली जा रहीं थीं। उनका एक स्टेज शो था। इसी दौरान फ्लाइट में उनकी मुलाकात चैतन्य शर्मा से हुई थी। श्वेता ने बताया था कि ट्रैवल के दौरान उन्होंने एक-दूसरे से बिल्कुल बात नहीं की थी लेकिन जब वो मुंबई से लौट रहीं थी, जब चैतन्य उनके पास वाली सीट पर बैठे थे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Mirzapur 3: पूर्वांचल पर राज करने लौटे गुड्डू पंडित, जानें OTT पर Free में कैसे देख सकेंगे सीरीज?
2018 में की डेस्टिनेशन वेडिंग
श्वेता ने आगे बताया था कि उनकी फ्लाइट सुबह पांच बजे की थी। पहले उनका प्लान सोने का था लेकिन बाद में उन्होंने चैतन्य शर्मा से बातचीत शुरू कर दी। यहीं से दोनों में दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और पांच साल तक डेटिंग के बाद उन्होंने साल 2018 में गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग कर ली। श्वेता ने यह भी बताया था कि शादी के लिए चैतन्य ने उन्हें बेहद रोमांटिक तरीके से प्रपोज किया था। ये देखकर वो बेहद खुश हुईं थी। आपको बता दें कि श्वेता अपने पति से उम्र में पांच साल बड़ी हैं।
मिर्जापुर की गोलू से मिली पहचान
बता दें कि श्वेता त्रिपाठी सबसे पहले साल 2015 में आई फिल्म ‘मसान’ में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उन्होंने विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इसके बाद उन्हें गॉन केस, रात अकेली है, हरामखोर जैसी कई फिल्मों में देखा गया लेकिन उन्हें असली पहचान ओटीटी ने दिलाई। पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में श्वेता ने गोलू का किरदार निभाया है। इस सीरीज के पहले सीजन में उन्हें विक्रांत मैसी के साथ रोमांस करते देखा गया था। वहीं दूसरे सीजन में विजय वर्मा और अब तीसरे सीजन में अली फजल के साथ रोमांस करते नजर आईं हैं।