Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं। गर्मी की वजह से शाहरुख की तबीयत खराब हुई थी। हालांकि अब एक्टर ठीक हैं और अपने घर पर हैं। शाहरुख खान ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि रियल लाइफ में भी बेहद रोमांटिक हैं। जी हां, किंग खान अपनी पत्नी गौरी खान से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन एक टाइम ऐसा था जब उन्होंने अपनी पत्नी से झूठ बोला था। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा शाहरुख खान अपनी पत्नी को झूठ बोलकर हनीमून पर ले गए थे। अगर आप भी इस किस्से के बारे में नहीं जानते तो आइए आपको बताते हैं…
किंग खान ने गौरी से किया था वादा
दरअसल, इसका खुलासा खुद किंग खान ने ही किया है। जी हां, एक बार शाहरुख ने खुद बताया था कि जब गौरी से उनकी शादी हुई थी तो मैं बहुत गरीब था और गौरी मीडिल क्लास वेल टू डू थी। शाहरुख खान ने कहा कि जैसा होता है, मैंने वैसा ही वादा गौरी से किया। उन्होंने कहा कि मैं शादी के बाद तुम्हें हनीमून पर पेरिस ले जाऊंगा, कहते है ना आईफिल टावर दिखाऊंगा, ये सब बातें मैंने गौरी से की।
पत्नी को झूठ बोलकर हनीमून पर ले गए थे शाहरुख
किंग खान के आगे कहा कि ये सच था कि ये सब झूठ था क्योंकि ना मेरे पास पैसा था और ना एयर का टिकट था। हालांकि बहुत टाइम बाद हम एक गाना शूट करने के लिए दार्जिलिंग गए थे। तब मुझे ऐसा लगा कि गौरी भी कभी नहीं गई है बाहर, तो इसको पता नहीं लगेगा कि मैं उसको पेरिस बोलकर दार्जिलिंग ले गया था, ये हमारा हनीमून था। शाहरुख खान की इन बातों से साफ है कि वो अपनी पत्नी को झूठ बोलकर हनीमून पर ले गए थे। हालांकि इसके पीछे एक्टर का प्यार साफ दिख रहा है।
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका
बता दें कि किंग खान ने अपने करियर भले ही कितनी भी चुनौतियों का सामना क्यों ना किया हो? लेकिन उन्होंने हमेशा ही अपने काम से साबित किया है कि वो सच में ‘किंग’ हैं। वहीं, अगर शाहरुख खान की आखिरी फिल्म की बात करें तो किंग खान को आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ में बड़े पर्दे पर देखा गया था। ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। बीते साल 21 दिसंबर को फिल्म ने टिकट खिड़की पर दस्तक दी थी। इसके अलावा शाहरुख ने साल 2023 में पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं। इन दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर अलग ही जलवा रहा है।
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने बिस्तर से शेयर की गजब की फोटो, बोलीं- मेरे साथ है Someone स्पेशल, पहचाना कौन?