---विज्ञापन---

Shahrukh Khan के जबरा फैन का अनोखा फोटो वायरल, थिएटर में ऐसे देखी Jawan, ऑफिस को नहीं पहुंचा नुकसान

SRK Fan Works on Laptop While Watching Jawan: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने तहलका मचा रखा है। दो दिनों में ही किंग खान की फिल्म ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। ‘जवान’ को देखने के लिए लोगों में अलग ही क्रेज है। फिल्म को देखने […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 9, 2023 18:11
Share :
SRK Fan Works on Laptop While Watching Jawan
SRK Fan Works on Laptop While Watching Jawan

SRK Fan Works on Laptop While Watching Jawan: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने तहलका मचा रखा है। दो दिनों में ही किंग खान की फिल्म ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।

‘जवान’ को देखने के लिए लोगों में अलग ही क्रेज है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ है। हर किसी पर ‘जवान’ का बुखार चढ़ा हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक अनोखा फोटो वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- फ्री में देखना चाहते हैं Jawan, तो दें इस सवाल का जवाब और मुफ्त में पाएं Shahrukh Khan की फिल्म की टिकट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो

दरअसल, @neelangana नाम के एक यूजर ने ट्विटर यानी एक्स पर एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि थिएटर में एक शख्स बैठा है और उसका लैपटॉप खुला हुआ है। साथ ही यूजर ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि जब #जवान का पहला दिन जरूरी है लेकिन जीवन #पीकबेंगलुरु है। #बैंगलोर INOX में देखा गया। इस तस्वीर को लेने में किसी भी ईमेल या टीम सत्र को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।

---विज्ञापन---

सिनेमा हॉल में काम और मनोरंजन

इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान या काम में से किसी एक को चुनने की दुविधा है। हालांकि बेंगलुरुवासियों को सिनेमा हॉल में काम और मनोरंजन के बीच चयन करने का यह पहला उदाहरण नहीं है। इससे पहले भी थिएटर के अंदर लैपटॉप पर काम करते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था।

काम को निपटाने के साथ-साथ मूवी का आनंद

यह क्लिप थिएटर स्क्रीन पर चल रहे एक विज्ञापन के साथ शुरू हुई और फिर अंधेरे हॉल में एक आदमी की ओर देखने लगी। उनकी सीट उनके लैपटॉप की स्क्रीन लाइट से जगमगा रही थी और ऐसा लग रहा था कि उनका इरादा अपने काम को निपटाने के साथ-साथ मूवी का आनंद लेने का भी था।

बेंगलुरुवासियों को और कहां काम करना पसंद है?

वहीं, वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था कि जब आप सोचते हैं कि आपने सब कुछ देख लिया है, तो बेंगलुरु को कुछ नया मिल गया है, लेकिन थिएटर में काम करना एकमात्र असामान्य जगह नहीं है जहां बेंगलुरुवासी उत्पादक बने रहना पसंद करते हैं। उनमें शहर के कुख्यात ट्रैफिक के बीच भी काम में डूबे रहने की क्षमता है, तो ऑफिस के अलावा बेंगलुरुवासियों को और कहां काम करना पसंद है? बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के लिए फैंस में अलग ही क्रेज हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 09, 2023 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें