Shahid Kapoor Kareena Kapoor Film Sequel: बॉलीवुड गलियारों से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। अब करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। जल्द ही ये एक्स कपल एक बार फिर साथ आ सकता है। इतना ही नहीं अब इन्हें रोमांस करते देखने का सुनहरा मौका भी फैंस को मिल सकता है। सुनकर आपको भी अजीब लगा होगा कि ये एक्स कपल अब ब्रेकअप के इतने साल बाद एक-दूसरे से रोमांस क्यों करेगा। वैसे भी अब तो करीना और शाहिद जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं और अपनी-अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश हैं। तो चलिए जानते हैं ब्रेकअप के 16 साल बाद इनके रोमांस की बात कहां से शुरू हुई है।
अब बनेगा जब वी मेट का सीक्वल?
दरअसल, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि जल्द ही इस एक्स कपल की सुपरहिट मूवी का सीक्वल आने वाला है। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड लवर्स की फेवरेट मूवी ‘जब वी मेट (Jab We Met) है। जी हां, अब ‘जब वी मेट’ का सीक्वल (Jab We Met Sequel) बनाए जाने की खबर सामने आई है। ये वहीं, फिल्म है जिसने इस जोड़ी के करियर पर पंख लगाए थे। आज भी लोग करीना और शाहिद की बेस्ट फिल्म ‘जब वी मेट’ को ही मानते हैं। दोनों कलाकारों ने अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन जो जादू इन्होंने गीत और आदित्य बनकर चलाया है वो फैंस पर अभी तक चढ़ा हुआ है। ऐसे में सभी लोग अब ‘जब वी मेट’ का सीक्वल आने की खबर से खुशी से नाचते नजर आ रहे हैं।
कंफर्म हुई ‘जब वी मेट’ के सीक्वल की खबर!
2007 में रिलीज हुई इस रोमांटिक-कॉमेडी के सीक्वल की फैंस कब से डिमांड कर रहे थे। लगता है अब मेकर्स ने फैंस की इस ख्वाहिश को पूरा करने का इरादा बना लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘जब वी मेट’ का अगला पार्ट बनाने की प्लानिंग चल रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को इम्तियाज अली डायरेक्ट करने वाले हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से ऐसी कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आई है कि ‘जब वी मेट 2’ बनाई जा रही है। ये सब खबरें तो सोशल मीडिया से फैलनी शुरू हुई हैं।
करीना- शाहिद साथ काम करने के लिए होंगे राजी?
लेकिन सभी के मन में इस वक्त यही सवाल है कि क्या करीना और शाहिद अपनी बरसो पुरानी दुश्मनी भुलाकर इस फिल्म में साथ काम करने के लिए हामी भरेंगे। बता दें, कई सालों से ये दोनों एक-दूसरे को अवॉयड करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में मेकर्स के लिए इन दोनों को साथ लाना काफी मुश्किल हो सकता है। पुराने गीत और आदित्य को एक साथ देखने के लिए फैंस जितने बेताब हैं उतने ही इनके एक्वेशन को देखकर डरे हुए हैं। लेकिन अब तक तो यही कहा जा रहा है कि इस फिल्म के सीक्वल में करीना कपूर खान और शाहिद कपूर के ही नजर आने की उम्मीदे हैं।