Shah Rukh Khan on Akshay Kumar: बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। दोनों ही स्टार्स की फैंन फॉलोइंग काफी बड़ी संख्या में है और दोनों ही स्टार्स अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां एक और शाहरुख की ‘जवान’ (Jawan) आ रही है तो वहीं दूसरी और अक्षय भी ‘ओ माय गॉड 2’ (OMG 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसका आज ट्रेलर भी रिलीज हुआ है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
दोनों की फिल्मों होने वाली है रिलीज
अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ इसी महीने 11 अग्सत को रिलीज होने वाली है। वहीं अगले महीने 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फैंस दोनों की ही फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख खान और अक्षय कुमार दोनों ही स्टार्स ने कई बड़े स्टार्स के साथ एक फिल्म में काम किया है, लेकिन दोनों ने कभी एक साथ काम नहीं किया।
यह भी पढ़ें: ‘ये हीरो 57 साल का है? Anand Mahindra ने शाहरुख खान के गाने पर दिया रिएक्शन, तो मिला यह रिप्लाई
Akshay के साथ इसलिए काम नहीं करना चाहते SRK
शाहरुख खान से उनके एक इंटरव्यू के दौरान जब इसके बारे में सवाल किया तो उन्होंने बड़ा ही अतरंगी जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘मैं इस सवाल के जवाब में क्या ही कहूं। मैं उनकी तरह सुबह जल्दी नहीं उठ पाता या ये कह लो कि मैं तब सोता हूं जब अक्षय उठ जाते हैं। उनका दिन बड़ी जल्दी शुरू हो जाता है और जब मैं काम शुरू करता है तब वो अपना काम पूरा कर के पैकअप कर चुके होते हैं और घर चले जाते हैं’।
अक्षय के साथ काम करने की रखते हैं चाहत
शाहरुख ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा था कि ‘इसलिए हम साथ काम नहीं कर सकते। वो हमसे ज्यादा काम करता है। हम साथ में काम कर सकते हैं, लेकिन हमारी टाइमिंग मैच नहीं होती’। एक्टर ने आगे कहा कि ‘वैसे अगर मैं अक्षय के साथ काम करता हूं तो मजा बहुत आएगा, लेकिन दोनों सेट पर नहीं मिल पाएंगे । जब मैं आ रहा होऊंगा तब वो जा रहे होंगे’।