---विज्ञापन---

अरबपति एक्ट्रेस पैदा नहीं कर सकती बच्चा, हेल्थ को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Famous Actress Health Challenges: एक ऐसी हसीना जिसके पास बेशुमार दौलत है और दुनियाभर में उनके बड़ी तादाद में चाहने वाले हैं, उनकी हेल्थ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं कि आखिर ये हसीना कौन हैं?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 10, 2024 10:40
Share :
Famous Actress Health Challenges
Famous Actress Health Challenges

Famous Actress Health Challenges: कई ऐसी बड़ी हसीनाएं हैं, जिनके बारे में फैंस हर छोटी-बड़ी बात जानना चाहते हैं। अभिनेत्रियों को लेकर ताजा अपडेट्स भी अक्सर आते रहते हैं, लेकिन हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस को लेकर जो अपडेट सामने आया है, वह बेहद हैरान करने वाला है। दुनियाभर की अमीर हस्तियों में से एक एक्ट्रेस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि वह बच्चे को जन्म नहीं दे सकती। आखिर कौन हैं ये हसीना?

सेलेना को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

दरअसल, हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं, वह हाल ही में सबसे कम उम्र में सक्सेसफुल वुमन बनकर अमीरों की लिस्ट में शामिल हुई हैं। इनका नाम है सेलेना गोमेज, जो फेमस अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर हैं। वहीं सेलेना की हेल्थ को लेकर अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सेलेना ने खुद रिवील किया है कि वह अपने बच्चे पैदा नहीं कर सकतीं। एक्ट्रेस का कहना है कि दुर्भाग्य से उन्हें इतनी सारी हेल्थ परेशानियां हैं कि वे अपने बच्चे को कैरी ही नहीं कर सकतीं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Selena Gomez (@selenagomez)

सेलेना ने खुद की बात

इस बारे में बात करते हुए सेलेना कहती हैं कि मुझे कई हेल्थ समस्याएं हैं, जो मेरे और मेरे बच्चे के जीवन को खतरे में डाल सकती हैं। यह कुछ ऐसा था, जिस पर मुझे कुछ समय के लिए शोक मनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैं नॉर्मल रूप से मां नहीं बन सकती, लेकिन मैं जब भी खुद को इसके लिए तैयार महसूस करती हूं तो मुझे गोद लेने या सरोगेसी के बारे में विचार आता है और इसको लेकर मैं सोचती रहती हूं।

सबसे कम उम्र में सक्सेसफुलवुमन अमीरों की लिस्ट में शामिल

गौरतलब है कि हाल ही में सेलेना का नाम सबसे कम उम्र में सक्सेसफुल वुमन बनकर अमीरों की लिस्ट में शामिल हुआ है। उनके ब्रांड की सफलता ने उन्हें ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में टेलर स्विफ्ट और रिहाना से भी आगे निकाल दिया है। सेलेना के पास 1.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है। दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में आने के बाद इस हसीना ने कई पॉपुलर स्टार्स को धोबी पछाड़ दिया है।

यह भी पढे़ं- Neha Kakkar के पति ने किसे कहा ‘माल’? पत्नी को छोड़ किस पर आया Rohanpreet Singh का दिल?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 10, 2024 10:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें