यूट्यूबर सीमा हैदर जब से भारत आई हैं, तब से किसी न किसी वजह को लेकर वो चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों उनके पाकिस्तान जाने को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि सीमा जल्द ही पाकिस्तान लौट सकती हैं। पिछले दिनों ही सीमा हैदर और सचिन मीणा की शादी कराने वाले पंडित को भी समन जारी किया गया था। इस मामले में 27 मई को सुनवाई होने वाली है। इस बीच सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान जाने को लेकर बात करती हुई नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
सीमा हैदर ने दिया ये जवाब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सीमा हैदर कह रही है, ‘कौन मुझे पाकिस्तान भेजेगा? शादी तो हो गई है ना, मांग में मेरे सिंदूर भरा हुआ है। उन्होंने मुझे मंगलसूत्र पहनाया है। मुझे विश्वास है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।’ जब उनसे सवाल किया गया कि अभी नागरिकता नहीं मिली है, इसलिए उन्हें पाकिस्तान वापस भेजा जा सकता है। इसपर जवाब देते हुए सीमा हैदर ने कहा, ‘मैं भारत की बहू हूं और कौन भला अपनी बहू को देश से निकालेगा। मैं सचिन की पत्नी हूं और इस देश की बहू हूं।’
वीडियो पर यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया
सीमा हैदर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उनकी वीडियो में यूजर्स भी काफी कमेंट कर रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहू चाहे पाकिस्तान की हो या फिर बाहर की, अगर कोई गलत करेगा तो उसे बाहर निकाला जाएगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहू एक बेटी के समान होती है। कोई भी अपनी बहू को निकालता नहीं है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘देखते हैं देश का कानून क्या फैसला लेता है।’ अस तरह से सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पाकिस्तानी पति ने किया चैलेंज
गौरतलब है कि सीमा हैदर को लेकर यह सारा बवाल तब शुरू हुआ जब उन्होंने हाल ही में पति सचिन मीणा के साथ मिलकर शादी की सालगिरह मनाई। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने कोर्ट में चैलेंज किया। उनका कहना है कि जब सीमा से उनका तलाक नहीं हुआ है, तो दूसरी शादी कैसे मान्य हो सकती है? उसने बच्चों को धर्म परिवर्तन कब कर लिया? इस मामले में सुनवाई कोर्ट में चल रही है। उधर, कोर्ट ने भी पंडित, बारातियों और वकील को नोटिस जारी करते हुए पेश होने का आदेश दिया है। बता दें कि सीमा हैदर अपनी लाइफ पर बनी फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं।