TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Sania Shoaib Divorce: सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों पर शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

Sania Shoaib Divorce: शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन अफवाहों के बीच ही उन्होंने अपने ओटीटी शो ‘द मिर्जा मलिक’ की घोषणा भी की है। https://www.instagram.com/p/CWz7hIIoJ5b/?utm_source=ig_web_copy_link---विज्ञापन--- हालांकि, दोनों में से किसी ने अभी तक इस पर कोई अपडेट […]

Sania Shoaib Divorce
Sania Shoaib Divorce: शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन अफवाहों के बीच ही उन्होंने अपने ओटीटी शो 'द मिर्जा मलिक' की घोषणा भी की है। हालांकि, दोनों में से किसी ने अभी तक इस पर कोई अपडेट नहीं दिया है, जिस वजह से लोग भी इन बातों को सच मानने लगे। वहीं इतनी अफवाहों के उड़ने के बाद अब जाकर शोएब ने अपने रिश्तें को लेकर प्रतिक्रिया दी है। और पढ़िए - Hrithik Roshan: रेड सी फिल्म फेस्टिवल में ऋतिक रोशन का जलवा, जैकी चैन संग जमाई महफिल

तलाक को लेकर शोएब ने कही ये बात

टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार, शोएब मलिक ने एक इंटरव्यू में अपने तलाक की अफवाहों पर खुलकर बात की है, उन्होंने एक रिर्पोटर को कहा कि 'यह पूरी तरह से उनका निजी मामला है और इसे अकेला छोड़ देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि 'मैं और मेरी पत्नी सानिया मिर्जा अलग होने के बारे में किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे।' लेकिन उनकी बातों से ऐसा लग रहा है कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा एक कपल के रूप में अपने काम और कई कानूनी मुद्दों के कारण अपने तलाक के बारे में कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। हालांकि, उनके तलाक की बातें कितनी सच हैं या झूठ ये तो सिर्फ वो ही बता सकते हैं। और पढ़िए - फिल्म प्रोड्यूसर अशोक प्रसाद अभिषेक ने के के गोस्वामी को गिफ्ट किया आईफोन

शोएब का इस एक्ट्रेस से जुड़ा नाम

बता दें कि अफवाह ऐसी थी कि शोएब मलिक इन दिनों पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस आयेशा ओमर (Ayesha Omar) को डेट कर रहे हैं, जिस वजह से इन दोनों के रिश्तों में दरार आ गई है। वहीं आयेशा ओमर ने इन अफवाहों को गलत बताते हुए सिर्फ शोएब को अपना अच्छा दोस्त बताया है और कहा है कि वो ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकती हैं।

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बारे में

अप्रैल 2010 में, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ हैदराबाद में एक पारंपरिक हैदराबादी मुस्लिम समारोह में शादी की, जिसके बाद सियालकोट में एक वलीमा समारोह हुआ। दोनों ने अक्टूबर 2018 में अपने पहले और एकमात्र बच्चे, बेटे इजहान मिर्जा मलिक के माता-पिता बनें। दोनों का वर्क फ्रंट, द मिर्जा मलिक शो नामक एक रियलिटी शो से ये अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं। और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---