---विज्ञापन---

सलमान खान पलक झपकते ही बन गए भेड़िया… वरुण धवन की आंखें फटी रह गईं, देखें वीडियो

मुंबई: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Senon) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भेड़िया (Bhediya promotion) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में दोनों हाल ही में ‘भेड़िया’ का प्रमोशन करने बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के सेट पर पहुंचे। शो के होस्ट सलमान खान के साथ कृति और वरुण […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 12, 2022 15:15
Share :
सलमान खान पलक झपकते ही बन गए भेड़िया... वरुण धवन की आंखें फटी रह गईं, देखें वीडियो
सलमान खान पलक झपकते ही बन गए भेड़िया... वरुण धवन की आंखें फटी रह गईं, देखें वीडियो

मुंबई: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Senon) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भेड़िया (Bhediya promotion) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में दोनों हाल ही में ‘भेड़िया’ का प्रमोशन करने बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के सेट पर पहुंचे। शो के होस्ट सलमान खान के साथ कृति और वरुण ने खूब मस्ती और धमाल मचाया। लेकिन लगे हाथ उन्होंने दबंग खान से कुछ ऐसा भी करवा लिया जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

अभी पढ़ें Uunchai twitter Review: ट्विटर पर अमिताभ, अनुपम, बोमन और डैनी की दोस्ती को मिला शानदार रिस्पॉन्स

---विज्ञापन---

भेड़िया बने सलमान खान

भेड़िया के लीड एक्टर वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान देखते ही देखते भेड़िये के रूप में तब्दील होते नजर आ रहे हैं। क्लिप में देखा जा सकता है कि वरुण और सलमान (Salman Khan Bhediya) कैमरे में देख रहे हैं, तभी भेड़िया का फिल्टर दंबग खान के चेहरे पर आ जाता है और वो खुद एक भेड़िये के रूप में दिखाई देने लगते हैं।

इस क्लिप के साथ बैकग्राउंड में फिल्म का ही एक ऑडियो सुना जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘भाई बने भेड़िया ….उसे काटना पड़ा। भाई के साथ बिग बॉस पर अच्छा समय बिताया @beingsalmankhan मिलते हैं 25 नवंबर को थिएटर में।’

---विज्ञापन---

बिग बॉस के मंच पर मचा धमाल

इसी के साथ शो के अपकमिंग एपिसोड से एक प्रोमो (Bigg Boss promo) भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि सलमान वरुण को अपने कूल्हे पर काटने के लिए कहते हैं, ठीक वैसे ही जैसे भेड़िया फिल्म में वरुण के किरदार को दिखाया गया है।

इतना ही नहीं प्रोमो में सलमान खान, कृति और वरुण को भेड़ियों की तरह गरजते हुए दिखाया गया है। इसके बाद कृति सलमान को फिल्म की कहानी के बारे में बताती हैं कि कैसे एक भेड़िया वरुण के किरदार को काटता है। इसके बाद वरुण सलमान से कहते हैं कि वो उनके कूल्हे पर नहीं, बल्कि उनके हाथ पर काटेंगे। लेकिन एक मस्तीखोर सलमान उनसे कहते हैं कि, “नहीं, कटना है तो बम पे काट, भेड़िया जहां काटता है वहीं काटेगा तू।”

अभी पढ़ें Yashoda Twitter Review: सामंथा रूथ प्रभु का परफॉर्मेंस देख ट्वीटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़, जानें कैसी है फिल्म

 

तीनों ने इसके बाद भेड़िया के ठुमकेश्वरी गाने पर डांस भी किया, जिसमें सलमान वरुण की साड़ी पकड़ने वाला स्टेप को रीक्रिएट करते हैं।

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 12, 2022 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें