सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फैंस के बीच इसका क्रेज साफ दिखाई दे रहा है। देसी एक्शन और दमदार डायलॉग्स से भरपूर इस फिल्म को लेकर जहां दर्शकों में उत्साह है, वहीं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी इस मौके पर सनी देओल को खास अंदाज में सपोर्ट किया। सलमान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का प्रमोशन करते हुए एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जो अब खूब वायरल हो रहा है।
सलमान खान ने शेयर किया वीडियो
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो डाला जिसमें सनी देओल फ्लाइट में खाना खाते हुए, फुल एनर्जी के साथ नजर आ रहे हैं। सनी इस दौरान अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए। सलमान की इस जेस्चर को देखकर फैंस भी काफी इमोशनल हो गए। जहां एक तरफ ये वीडियो सनी के फैंस को खुश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ ये साबित करता है कि बॉलीवुड में आज भी दोस्ती और एक-दूसरे की मेहनत की कद्र की जाती है।
सनी देओल ने किया सलमान का शुक्रिया अदा
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में सनी देओल ने सलमान खान की दरियादिली पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘सलमान हमेशा से साथ देने वाले लोगों में से हैं। वो हर कलाकार की मदद करते हैं, चाहे बात प्रमोशन की हो या निजी जिंदगी में सहयोग की। हम सब को एक-दूसरे की तारीफ और समर्थन की ज़रूरत होती है।’
सनी ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में भले ही कुछ गलतफहमियां हो जाती हैं, लेकिन दिल से हर कोई एक-दूसरे के लिए अच्छा ही चाहता है। उन्होंने कहा ‘अगर हम एक-दूसरे को रिस्पेक्ट और प्यार दें, तो पूरी इंडस्ट्री और मजबूत होगी’।
‘जाट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखे सितारे
फिल्म की रिलीज से पहले 8 अप्रैल को मुंबई में एक शानदार स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारे नजर आए। धर्मेंद्र, रणदीप हुड्डा और उर्वशी रौतेला जैसे स्टार्स ने इस शाम को खास बना दिया। सभी ने डांस कर और एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक कर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
फिल्म की कहानी और कास्ट
गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी ‘जाट’ एक ऐसी कहानी है जो गांव की पृष्ठभूमि में इंसाफ, पहचान और आत्मसम्मान की लड़ाई को दिखाती है। फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीते कुमार सिंह और रेजिना कैसेंड्रा अहम किरदारों में हैं।
फैंस का मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर #Jaat और #SunnyDeol ट्रेंड करने लगे। दर्शकों ने सनी के एक्शन और दमदार संवादों को सराहा है। ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ क्या कमाल दिखाती है।
यह भी पढ़ें: इन 5 स्टार्स किड्स के डेब्यू का फैंस को है इंतजार, कपूर और खान परिवार के वारिस भी लिस्ट में शामिल