---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कमजोर कहानी या बेदम डायलॉग्स, ‘सिकंदर’ के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के 5 कारण क्या?

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म को काफी नेगेटिव रिएक्शन्स मिल रहे हैं। आखिर वो कौन से कारण है जिनकी वजह से फिल्म को फ्लॉप का टैग भी दिया जा रहा है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 3, 2025 15:01
Sikandar
Sikandar

सलमान खान की मच अवेटिड फिल्म ‘सिकंदर’ से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह धराशायी हो गई। क्या इसकी वजह कमजोर कहानी थी या फिर फिल्म में कुछ नया न होना? आइए जानते हैं उन 5 मेन कारणों को जिनकी वजह से ‘सिकंदर’ दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही।

कमजोर कहानी, जिसे दर्शकों ने नकार दिया

फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी इसकी कहानी रही। स्क्रिप्ट में कोई नयापन नहीं था और ये दर्शकों को वही घिसी-पिटी कहानी परोसने जैसा था, जिसे वो पहले ही कई बार देख चुके हैं। नायक का संघर्ष, दुश्मनों से बदला लेने की पुरानी कहानी और बिना किसी दमदार ट्विस्ट के, फिल्म एक प्रेडिक्टेबल प्लॉट पर चलती रही।

---विज्ञापन---

रश्मिका मंदाना के किरदार का जल्दी मरना

फिल्म में रश्मिका मंदाना के किरदार से दर्शकों को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन उनका किरदार बेहद छोटा और प्रभावहीन साबित हुआ। फिल्म की शुरुआत में ही उनकी मौत हो जाने से कहानी में वो इमोशनल कनेक्ट नहीं बन सका, जिसकी जरूरत थी। फैंस को उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ज्यादा समय तक देखने को नहीं मिली, जिससे वो निराश हो गए।

---विज्ञापन---

फीके और औसत दर्जे के डायलॉग्स

एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्में तब तक असरदार नहीं लगती जब तक उनके डायलॉग्स दमदार न हों। लेकिन ‘सिकंदर’ में संवाद बेहद कमजोर और बेजान रहे। एक भी ऐसा डायलॉग नहीं था जो थिएटर में दर्शकों को सीटियां बजाने पर मजबूर कर सके। यही कारण है कि फिल्म इमोशनल और एक्शन दोनों स्तरों पर प्रभावी नहीं हो पाई।

 जरूरत से ज्यादा संवाद, दर्शकों के लिए सिरदर्द

फिल्म में कई जगहों पर बेवजह लंबे-लंबे संवाद डाले गए, जो न केवल कहानी की रफ्तार को धीमा कर देते हैं बल्कि दर्शकों को भी उबाऊ लगते हैं। कई सीन्स में किरदारों के बीच चलने वाली लंबी बातचीत ने फिल्म को बोझिल बना दिया और दर्शकों का ध्यान भटक गया।

सलमान खान की फिल्मों में नयापन न होना

हाल के सालों में सलमान खान की फिल्मों का पैटर्न लगभग एक जैसा रहा है। ‘सिकंदर’ भी उसी फॉर्मूले पर बनी फिल्म है, जिसमें मसाला एंटरटेनमेंट, एक्शन, ड्रामा और भावनात्मक पहलू होने का दावा किया गया, लेकिन दर्शकों को इसमें कुछ नया देखने को नहीं मिला। फैंस को लगा कि ये फिल्म सलमान की पिछली फिल्मों की कॉपी मात्र है, जिससे वो जुड़े बिना ही थिएटर से बाहर निकल गए।

‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने के पीछे कई कारण रहे, जिनमें सबसे अहम था कमजोर स्क्रिप्ट और बेजान डायलॉग्स। फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये उन पर खरी नहीं उतर सकी। ये साफ है कि अब दर्शक केवल स्टार पावर पर नहीं, बल्कि दमदार कंटेंट पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: अदा शर्मा के लिए किसने बनाई ब्लड से पेंटिंग? एक्ट्रेस ने की खास रिक्वेस्ट

 

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 03, 2025 03:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें